जानिए कौन है भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की होने वाली वाइफ, तस्वीरें हो रही वायरल

Ayushi
Updated on:

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल का शनिवार को रोका हो गया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आपको बता दे, युजवेंद्र चहल की सगाई धनश्री से हुई है। इसकी जानकारी योगेंद्र मैं खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है जिसके बाद करोड़ों फ्रेंड्स द्वारा सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दी जा रही है, इन तस्वीरों को देखने के बाद कई फैंस के दिमाग में कुछ सवाल चल रहे है कि आखिर जिनसे चहल कि सगाई हुई है वो कौन है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं आखिर जिनसे युजवेंद्र की सगाई हुई है वो धनश्री वर्मा कौन है। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में –

https://www.instagram.com/p/CDoB1dPlfK4/

आपको बता दे, धनश्री वर्मा एक डॉक्टर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर है। साथ ही वह एक सोशल मीडिया सेलिब्रिटी भी है। इन्ही से युजवेंद्र की सगाई हुई है। इनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। धनश्री का एक यूट्यूब पर अकाउंट है जिसपर वो डांस सिखाती है। उनके इस यूट्यूब चैंनले पर 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है।

https://www.instagram.com/p/CAmkulol93r/

अब तक धनश्री कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं। वह काफी ज्यादा पॉपुलर है। जब से धनश्री और युजवेंद्र की सगाई हुई है तब से ही इन दोनों के फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाई देना शुरू कर दी है। आपको बता दे, इंस्टाग्राम पर 4 लाख 92 हजार फॉलोअर्स हैं। इनपर वह अपनी लाइफ से जुड़े पोस्ट शेयर करती है।

https://www.instagram.com/p/CCGJSULlPqq/

इनकी सगाई के बाद इन्हे कई बड़े बड़े सितारे भी विश कर चुके हैं। जिनमे से एक है बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना और प्रियांक शर्मा। चहल और धनश्री द्वारा इस तरह सीक्रेटली इस रिश्ते के पहले पड़ाव पर पहुंचने की घोषणा के लिए ज्यादातर फैन्स उन्हें छुपा रुस्तम और सरप्राइज मेकर जैसे टैग दे रहे हैं। आपको बता दे, धनश्री और युजवेंद्र अपनी सगाई की इन तस्वीरों में बेहद क्यूट लग रहे है। इनकी तस्वीरों पर अब तक लाखों लोगों द्वारा लाइक्स, कमैंट्स किए जा चुके हैं।