नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल विधानसभा मतदान के बाद आज वोटों की गिनती की जा रही है. इस दौरान ममता बनर्जी के अलावा एक नाम और सबसे ज्यादा चर्चा में हैं और वह नाम है शुभेंदु अधिकारी का. जी हां, आपको बता दे कि किसी समय ममता बनर्जी के सबसे ख़ास रहे शुभेंदु अधिकारी ने साल 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर लड़ा. उन्होंने नंदीग्राम में सीधे ममता बनर्जी को चुनौती दी है. शुभेंदु अधिकारी अब तक पश्चिम बंगाल के बड़े नेता के तौर पर जाने जाते थे, लेकिन पश्चिम बंगाल चुनाव में उनका नाम पूरे देश में सुर्खियों में रहा. तो चलिए आज हम जानते है कि शुभेंदु अधिकारी कौन है?
जीवन परिचय
शुभेंदु अधिकारी का जन्म 15 दिसंबर 1970 को पश्चिम बंगाल के करकुली के पूरबा मेदिनीपुर में हुआ था. शुभेंदु अधिकारी के पिता का नाम शिशिर कुमार अधिकारी है. शुभेंदु अधिकारी की माता का नाम गायत्री अधिकारी है. शिशिर कुमार अधिकारी भी राजनीतिज्ञ है और वह यूपीए में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री थे.
शिक्षा
शुभेंदु अधिकारी ने कोंटाई विश्वविद्यालय से स्नातक शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने रबींद्र भारती विश्वविद्यालय से परस्नातक की शिक्षा प्राप्त की है.
राजनीतिक जीवन
शुभेंदु अधिकारी ने पढाई के दौरान ही राजनीति में कदम रख दिया था. वह साल 1989 में छात्र परिषद के प्रतिनिधि चुने गए थे. राजनीति में कदम रखने के लगभग 16 साल बाद 2007 में शुभेंदु अधिकारी की राजनीति को असली पहचान मिली. 2007 में पूर्वी मिदनापुर के नंदीग्राम आंदोलन में शुभेंदु अधिकारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में शुभेंदु अधिकारी नम्बर 2 की पोजीशन पर रहे. इस आन्दोलन के दौरान पुलिस की गोली से कई लोगों की मौत भी हुई, जिसके बाद आन्दोलन उग्र हो गया. आन्दोलन के दबाव में आख़िरकार तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार को झुकना पड़ा. इस आन्दोलन के कारण ही शुभेंदु अधिकारी राज्य में बड़े नेता के तौर पर उभरे.
शुभेंदु अधिकारी सबसे पहले साल 2006 में कांथी दक्षिण सीट से विधायक चुने गए. इसके बाद साल 2009 के लोकसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी तुमलुक लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे. इसके बाद साल 2014 के लोकसभा चुनाव में शुभेंदु वापस तुमलुक लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे. इसके बाद शुभेंदु अधिकारी साल 2016 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से चुनाव जीतकर पश्चिम बंगाल विधानसभा पहुंचे और ममता बनर्जी की सरकार में परिवहन मंत्री बने. शुभेंदु अधिकारी ममता सरकार में जल संसाधन और विकास विभाग तथा सिंचाई एवं जलमार्ग विभाग मंत्री भी रहे.