जानिए कौन है मोहन यादव, जिन्हें बनाया गया मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री

Deepak Meena
Published on:

Mohan Yadav New MP CM : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी में सीएम के चेहरे को लेकर चर्चाएं चल रही थी। 3 दिसंबर को रिजल्ट जारी होने के बाद भी सीएम के फेस को लेकर असमंजस लगातार बना हुआ था। क्योंकि इस बार सीएम के चेहरे एक से ज्यादा थे।

बता दें कि, मध्यप्रदेश में सीएम फेस को लेकर प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। लेकिन आज भोपाल में हुई विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया गया है।

मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री को चुनने के लिए आज भोपाल में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डा के लक्ष्‍मण और भाजपा की राष्‍ट्रीय सचिव आशा लकड़ा भोपाल पहुंचे थे। लगभग आधे घंटे चली मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री का नाम का ऐलान किया गया। बात की जाए मोहन यादव की तो वह ओबीसी वर्ग से आते हैं।

उम्र – 58 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता – बी.एस.सी., एल-एल.बी., एम.ए.(राज.विज्ञान), एम.बी.ए., पी.एच.डी.

व्यवसाय – अभिभाषक, व्‍यापार, कृषि

स्थायी पता – 180, रविन्‍द्रनाथ टैगोर मार्ग, अब्‍दालपुरा, जिला-उज्‍जैन

राजनीतिक करियर – सन 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के सह-सचिव, 1984 में अध्‍यक्ष

डा मोहन पिता पूनमचंद यादव की संक्षिप्त प्रोफ्राइल

2013 में पहली बार विधायक बने। इससे पहले पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रहे। 2018 में भी उज्जैन दक्षिण से चुनाव लड़े और जीते। इसके बाद कमल नाथ सरकार गिरने के पश्चात उच्च शिक्षा मंत्री बने। राजनीति की शुरुआत 1982 में माधव विज्ञान कालेज छात्र संघ के सह सचिव पद से हुई। 1984 में वे छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे।

शिक्षा: बीएससी, एलएलबी, एमए, एमबीए, पीएचडी

परिवार में पत्नी और एक बेटा, बेटी (दोनों डाक्टर हैं)

निवास: मुंज मार्ग, फ्रीगंज, उज्जैन