जानें इस बार कौन कौन है बिग बॉस के घर में, ये है लिस्ट

Ayushi
Published on:

बोलीवुड के बिंग ह्यूमन सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस सीजन 14 होस्ट करने जा रहे हैं। सलमान खान बिग बॉस को पिछले 10 सालों से होस्ट कर रहे हैं। यह सीजन उनका 11 सीजन होगा जिसे वह होस्ट करने जा रहे हैं। जैसा की आप सभी जानते है बिग बॉस 13 ने पिछले साल टीआरपी में खूब धूम मचाई थी। वहीं अब सीजन 14 भी धूम मचाने वाला है। ये सीजन टीवी पर कल यानी 3 अक्टूबर को प्रसारित हो चुका हैं। इस दौरान सलमान खान ने उन प्रतियोगियों का स्वागत किया है जो बिग बॉस के घर में शामिल हो रहे है। इनमे शामिल है ये सभी नाम चलिए जानते है –

ये है उन प्रतियोगियों की लिस्ट –

1 एजाज खान – एक्टर जाज खान ने क-काव्यांजलि,कहीं तो होगा, क-कुसुम, क्या होगा निम्मो का, ये मोह मोह के धागे, जैसी धारावाहिकों में किरदार निभाया है। साथ ही तनु वेड्स मनु, जिला गाजियाबाद और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।

2 निक्की तंबोली- कंचना 3 फेम दक्षिण के स्टार निक्की बिग बॉस में कंटेस्केटेंट के रूप में नजर आने वाली हैं। ये एक्ट्रेस कई साउथ इंडियन फिल्मों में अभिनय किया है।

3 रुबीना दिलैक।- लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस और एक्टर अभिनव शुक्ला की पत्नी रुबीना को लोग छोटी बहू के नाम से सबसे यदा जानते है। उन्शहोंने क्ति: अस्तिवा के अहसास की, देवों के देव … महादेव और जीनी और तुम जैसे शो में उनकी भूमिकाओं के लिए याद करते हैं। शो की खास बात ये है कि रुबीना के साथ इस बार उनके पति अभिनव भी नजर आएंगे।

4 अभिनव शुक्ला- टीवी एक्टर अभिनव जो कि जाने क्या बात हुई, छोटी बहू और सिलसिला बदलते रिश्तों का जैसे कई सीरियल में काम कर चुके है। वहीं अब इस शो में उनको अपना दम दिखाना होगा। सबसे खास बात ये कि शो में वो अपनी पत्नी, अभिनेत्री रुबीना दिलैक के साथ हैं।

5 जैस्मिन भसीन- एक्ट्रेस जैस्मिन ने शो टशन-ए-इश्क से अपने शानदार अभिनय की शुरुआत की और अब वह शो दिल से दिल तक में तेनी भानुशाली के रूप में अपने अभिनय के साथ प्रसिद्धि पाई। उन्हें इस शो में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। जैस्म‌िन को एडवेंचर गेम शो खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया में भाग लेने का अनुभव रहा है। वह पहले बिग बॉस सीजन 13 में एक अतिथि भी थीं, जिसे उनके दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था।

6 निशांत मलखानी- निशांत मलखानी ने गुड्डन तुमसे ना होएगा और राम मिलाई जोड़ी जैसे शो में काम किया हैं। उन्हें अपना डेब्यू मिले जब हम तुम से किया। जहां निशांत ने आदिराज सिंह का किरदार निभाया था। उन्होंने हॉरर स्टोरी नाम की फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। जबकि रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स के साथ उन्होंने डिजिटल स्पेस में भी काम किया।

7 सारा गुरपाल- शहनाज़ गिल और हिमांशी खुराना के बाद अब सारा एक प्रतियोगी के रूप में बिग बॉस 14 में प्रवेश करने वाली नई पंजाबी सिंगर हैं। उन्होंने पहले से ही एक विवाद की हैं क्योंकि पंजाबी गायक तुषार कुमार ने दावा किया कि सारा ने कवल पॉपुलॉरिटी पाने के लिए उनसे शादी की है।

8 जाॅन कुमार साहू- प्लेबैक सिंगर कुमार सानू के बेटे जाॅन पहले ऐसे प्रतियोगी थे जिनकी इस शो में होने की पुष्टि शो के होस्ट सलमान खान ने की थी। जाॅन एक सिंगर भी हैं और वह अपने पिता की छाया से बाहर निकलना चाहती है।