जानिए कौन है दिल्ली की नई मेयर Shelly Oberoi, जिसने 15 साल से MCD पर काबिज बीजेपी को उखाड़ दिया

ashish_ghamasan
Updated on:
Shelly Oberoi AAP

नई दिल्ली। दिल्ली में पहली बार आम आदमी पार्टी ने मेयर पद पर जीत हासिल की है। आप पार्षद शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) ने मेयर पद का चुनाव जीता है। शैली ओबेरॉय ने 15 साल से MCD पर काबिज बीजेपी को उखाड़ दिया है। मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले हैं।

जानिए कौन है Shelly Oberoi…

डॉ. शैली ओबरॉय पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से जीत हासिल कर एमसीडी पहुंची हैं। पिछले साल ही शैली ओबरॉय ने इग्नू से पीएचडी की और अब एमसीडी में मेयर की जिम्मेदारी संभालने जा रही हैं। पीएचडी कर चुकीं शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हुआ करती थीं। शैली ओबेरॉय 2013 में एक कार्यकर्ता के रूप में आप में शामिल हुईं और 2020 तक पार्टी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रहीं।

Also Read – Haj Yatra 2023: हजयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब हज यात्रा के लिए भोपाल और इंदौर से मिलेगी सीधी फ्लाइट

शैली ओबेरॉय पहली बार पार्षद चुनी गई हैं। उन्होंने दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था। शैली ओबेरॉय दो बहन और एक भाई है। शैली के पिता का नाम सतीश कुमार ओबराय है। शैली ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब जब वो मेयर का चुनाव जीत चुकी हैं तो फॉलोवर्स की संख्या और बढ़ेगी।

शैली ओबरॉय ने जीत के बाद कहा, मैं यकीन दिलाती हूं कि मैं यह सदन सांविधानिक तरीके से चलाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा को बनाए रखते हुए इसकी सुचारू कार्यवाही चलने में सहयोग करेंगे। शैली पीएचडी की हैं इसलिए उन्होंने कहा भी था कि दिल्ली की जनता को उनकी शिक्षा का काफी लाभ मिलेगा।