जानिए कोन सी गलती से हटा पत्नी के 6 टुकड़े करने वाले खौफनाक हत्‍याकांड से पर्दा, ऐसे पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

pallavi_sharma
Published on:

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में श्रद्धा मर्डर केस की तरह एक सनसनी मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव के 6 टुकड़े करने के बाद पानी की टंकी में डाल दिया था। पानी की टंकी में शव को करीब 2 महीने तक छिपा कर रखा था। मामला बिलासपुर के उसलापुर थाने का है। पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है, जिस कारण से उनसे अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति ने खुद को बचाने के लिए शव के टुकड़े कर उसे पानी के टंकी में डाल दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली तो हैरान रह गई। उसे पानी की टंकी में एक बैग मिला जिसमें शव के टुकड़े थे।

कैसे हुआ हत्या का खुलासा

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी पवन ठाकुर को नकली नोटों के साथ अरेस्ट किया था। इसी मामले में पुलिस आरोपी के घर में तलाशी लेने पहुंची थी। जिसके बाद पुलिस यहां का नजारा देखकर हैरान रह गई। पुलिस को आरोपी के घर से अजीब बदबू आ रही थी। खोजबीन करते हुए पुलिसकर्मियों ने जब पानी की टंकी खोली तो वह हैरान रह गए। पानी की टंकी में उसी लाश के छोटे-छोटे टुकड़े मिले। पुलिस को आरोपी के घर से नकली नोटों का बंडल और नोट गिनने की मशीन भी मिली है।

]पवन सिंह ठाकुर अपनी पत्नी सती साहू के साथ किराए के मकान में रहता था. 10 वर्ष पहले पवन ने सती से प्रेम विवाह किया था. परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ शादी के कारण पवन अपनी पत्नी सती के साथ किराए के मकान में रहता था. पवन फोटोग्राफी का काम करता था. बताया जा रहा है बीते कुछ समय से पवन की गतिविधियां संदिग्ध थी. क्षेत्र में नकली नोट छापने और खपाने के मामलों में पुलिस को पवन पर शक था. आशंका पर पुलिस ने पवन पर नजर रखे हुई थी. संदेह के आधार पर पवन को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया, जिसके बाद पूछताछ के आधार पर तथ्य व साक्ष्य का पता चलाने पुलिस पवन के उसलापुर स्थित किराए के मकान पहुंची थी. यहां पुलिस ने घर की तलाशी शुरू की. अभी तक पुलिस को ये नहीं पता था कि पवन ने अपनी पत्नी के जघन्य हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस नकली नोट के तार जोड़ने घर की तलाशी ले रही थी. शुरुआती तलाशी में ही पुलिस को पवन के घर से कुछ नकली नोट कंप्यूटर और प्रिंटर बरामद करने में सफलता मिली, लेकिन इस बीच पुलिस की नजर घर के भीतर रखे प्लास्टिक के एक बड़े पानी टंकी पर पड़ी. जिसे मोटे पॉलिथिन और गद्दों से कवर कर रखा गया था. टंकी से दुर्गध भी आ रहा था. यहीं से पुलिस की जांच की दिशा बदल गई और सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश हुआ.

हालंकि, तब तक पुलिस को ये नहीं पता था कि पानी की टंकी किसी जघन्य वारदात की गवाह है. दुर्गंध और नकली नोट से जुड़े तार की तस्दीक करने के लिए पुलिस ने जैसे ही पानी टंकी को खोला, पुलिस के होश उड़ गए. टंकी के भीतर टुकड़ों में मानव शरीर पड़ा हुआ था. शव में कीड़े लगे हुए थे, शव गलने लगा था. पुलिस ने शव को लेकर पवन से तत्काल कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में पवन ने पुलिस को जो बताया पुलिस के होश उड़ गए पुलिस हैरान रह गई. टुकड़ों में जो शव था वो किसी और का नहीं बल्कि पवन की पत्नी सती साहू का निकला. पवन ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर शव को टुकड़ों में काटकर पानी की टंकी में छिपाया था. बीते 6 जनवरी को पवन ने इस जघन्य हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. हत्या के बाद पवन ने शव को टाइल्स कटर से अलग- अलग 6 टुकड़ों में काटा था और घर के ही भीतर ही पानी टंकी में छुपा दिया था.

इस बीच दो महीने तक पवन अपनी पत्नी के शव के साथ घर में ही रहा. पवन मौके की तलाश में था कि, शव को ठिकाने लगाए, लेकिन आस पड़ोस में सघन आबादी होने और घर के बगल में ही कंस्ट्रक्शन का काम चलने के कारण पवन शव को ठिकाने नहीं लगा पाया. पुलिस के पूछताछ में पवन ने बताया कि 10 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी और उसने सती से प्रेम विवाह किया था. उसके दो बच्चे भी हैं जिसे पवन ने वारदात से पहले ही गांव में छोड़ दिया था. पवन को अपने पत्नी पर अवैध संबंध का शक था, वो सती पर चारित्रिक रूप से संदेह करता था. इसी संदेह के आधार पर दोनों के बीच कुछ समय से विवाद भी चल रहा था, जिसके बाद पवन ने अपनी पत्नी की हत्या की प्लानिंग की और दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर अपनी पत्नी सती के जघन्य हत्याकांड की वारदात को अंजाम दे दिया.