जानें कौन सा है ये देश जहां बच्‍चे तय करेंगे उन्‍हें माता-पिता में से किसका सरनेम चाहिए

Share on:

क्या आप जानते है दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां बच्चे खुद तय कर सकते है कि, उन्हें माता-पिता में से किसका सरनेम चाहिए। गौरतलब है कि, बच्चे अपने पिता के सरनेम (surname) का ही इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर शादी के बाद महिला की पारिवारिक पहचान कहीं खो जाती है लेकिन अब फ्रांस (France) में बच्चे अपनी मां का फैमिली नेम भी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। आपको बता दें कि, फ्रांस सरकार इसके लिए कानून लाने जा रही है। फ्रांस के न्याय मंत्री एरिक डुपोंड-मोरेटी (French Justice Minister Eric Dupond-Moretti) ने बताया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया गया है, जिसके तहत 18 वर्ष के होते ही बच्चे बिना किसी परेशानी के अपना फैमिली नाम बदल सकते हैं।

ALSO READ: मलेशिया में बाढ़ का खतरा बढ़ा, 30000 से ज्यादा लोग हुए बेघर

बता दें कि, सत्तारूढ़ LREM पार्टी के विधायक पैट्रिक विग्नल ने यह प्रस्ताव पेश किया। साथ ही कानून मंत्री ने कहा कि सरकार इस प्रस्ताव का समर्थन करेगी। उन्होंने आगे कहा कि, किसी को भी नाम बदलने से पहले उसका कारण बताने की जरूरत नहीं है और नए कानून के माध्यम से हम यही करने जा रहे हैं। इस प्रस्ताव पर आने वाले कुछ दिनों में वोटिंग की जाएगी और यदि सबकुछ उम्मीद के अनुरूप होता है तो यह कानून बन जाएगा। साथ ही न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए कानून के बाद नागरिक अपने पिता के परिवार का नाम रखने, अपनी मां के परिवार का नाम लगाने या दोनों रखने के लिए स्वतंत्र होंगे।

एक पत्रिका के साथ एक साक्षात्कार में, डुपोंड-मोरेटी ने कहा कि नया कानून से ऐसी बच्चों को फायदा होगा जिनकी परवरिश सिंगल मदर ने की है। इसके साथ ही कानून मंत्री ने कहा कि नया कानून उन लोगों के लिए काफी सहायक होगा, जो अपने पिता के व्यवहार के चलते अपना फैमिली नेम बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, ‘कई बार ऐसी स्थितियां होती हैं जब बच्चों को लगता है कि उनके नाम के आगे उनकी मां का फैमिली नेम होना चाहिए। उदाहरण के तौर पर यदि पिता मारपीट करता है, बच्चों और उनकी मां के साथ बुरा व्यवहार करता है, तो शायद बच्चा उसका नाम न लगाना चाहे, तब नया कानून नाम बदलने में उसकी मदद करेगा।’