जाने कब है हनुमान जयंती, इन उपायों से करें हनुमान जी को प्रसन्न

Share on:

हनुमान जयंती हिदू धर्म में विशेष धर्म है हिन्दू धर्म में यह महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस बार हनुमान जयंती 27 अप्रैल 2021 मनाई जाएगी। माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा आराधना और विधि विधान से व्रत करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। कहा जाता है की हनुमान जी ऐसे अकेले देवता है जो कलयुग में भी पृथ्वी पर निवास करते है।

हनुमान जी का नाम स्मरण मात्र से ही मनुष्य भय मुक्त हो जाता है और मन में आत्मविश्वास बढ़ता है। ग्रंथो के अनुसार हनुमान जी को अमर रहने का वरदान प्राप्त हुआ था। वह आज भी पृथ्वी पर वास करते है। संकटो को हरने वाले हनुमान जी को संकट मोचन हनुमान भी कहा जाता है। आज हम आपको हनुमान जी को पसन्न करने के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिन्हे करने से आप के सभी कष्ट भय दूर हो जाएगी और धन की प्राप्ति भी होगी।

हनुमान जयंती पर ऐसे करें हनुमान जी को प्रसन्न –

  • पूर्व दिशा में हनुमान जी की प्रतिमा रखे और हनुमान जी का पूजन करे ,ऐसा करने पर हनुमान जी की कृपा सदैव बनी रहती है और सारे पाप और भय से मुक्ति मिलती है।
  • हनुमान जयंती पर पूजा आराधना के साथ रामायण के सुंदरकांड का पाठ करे, घर में सुख शांति बनी रहेगी।
  • हनुमान जयंती पर स्न्नान करने के पश्च्यात राम और माता सीता का आराधना करके पूजन करना चाहिए।
  • हनुमान जयंती पर चोला चढ़ाए इसे सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी और परेशानियों सेराहत मिलेगी।
  • मान्यताओं के अनुसार रामचरिश मानस का अखंड पाठ , सुन्दरकाण्ड का पाठ ,बजरंग बाण और हनुमान बाहुक पाठ करना लाभदायिक रहेगा और और मन को शांति मिलेगी।

हनुमान जयंती तिथि और तारिक –

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ -26 अप्रैल 2021 , सोमवार ,दोपहर , 12 बजकर 45 मिनिट से
पूर्णिमा तिथि का समापन -27 अप्रैल 2021 ,मंगलवार रात 9 बजकर 01 मिनिट तक