नई दिल्ली: जिस समय भारत आजाद हुआ था उस समय भारत के मात्र 17 राज्य थे लेकिन आज वही भारत 29 राज्य वाला देश बन गया है। दरअसल, भारत सरकार ने स्वतंत्रता के बाद अंग्रेज़ी राज के दिनों के ‘राज्यों’ को भाषा के आधार पर करने के लिये राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना की थी।
जस्टिस फ़ज़ल अली की अध्यक्षता में 22 दिसम्बर, 1953 को पहले राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन हुआ था। इस आयोग द्वारा अपनी रिपोर्ट सौपें जाने के बाद नए राज्यों का निर्माण होना शुरु हुआ था।
आप सभी को बता दें कि आजादी के समय भारत के मैप पर उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश जैसै राज्यों का नाम नहीं था। इनकी जगह भारत के मैप पर सेंट्रल प्रॉविंस, यूनाइटेड प्रॉविंस, बॉम्बे प्रॉविन्स, सेंट्रल इंडिया, मद्रास प्रेडिजेंसी स्टेट हुआ करते थे।