वाइफ का एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने से पहले जान ले ये नियम, वरना पड़ सकता है भारी

Share on:

बैंक में से पैसा निकालने के लिए क्या आप भी अपना एटीएम किसी को भी दे देते हैं अगर दे देते है तो ये खबर आपके लिए हैं। जी हां अब आपको अपना एटीएम किसी और को देना महंगा पड़ सकता है। क्योंकि एसबीआई बैंक ने हाल ही में बताया कि डेबिट कार्ड नॉन ट्रांसफरेबल होता है, ऐसे में किसी फैमिली मेंबर को भी यह इस्तेमाल के लिए नहीं दिया जा सकता है।

साथ ही ऐसा भी बताया गया है कि पति भी अपनी पत्नी का एटीएम कार्ड इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। क्योंकि ये नियमों के खिलाफ होता है। इससे काफी बड़ा नुकसान भी हो सकता है। अगर आप इस नुकसान से बचना चाहते हैं तो आप एटीएम या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल सावधानी से करें। किसी से भी अपना पिन शेयर ना करें। और न ही किसी को अपनी बैंक डिटेल दे। क्योंकि इससे जुड़े कुछ नियम है जो आपको बचा भी सकते है और नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए आप सबसे पहले इसके नियमों को जान ले।

इन बातों का रखे ध्यान –

  • अपने कार्ड पर अपना पिन नंबर कभी न लिखें।
  • वहीं अनजान लोगों से एटीएम ट्रांजैक्शन में मदद न लें।
  • किसी अन्य को ट्रांजैक्शन के लिए कार्ड न दें।
  • साथ ही किसी भी शख्स को अपना एटीएम पिन न बताएं।
  • बैंक कर्मचारी और फैमिली मेंबर्स को भी यह जानकारी न दें।
  • वहीं पेमेंट के दौरान कार्ड पर पूरी नजर रखें और उसे नजरों से ओझल न होने दें।
  • ट्रांजैक्शन के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने से बचें।
  • एटीएम ट्रांजैक्शन के दौरान पूरी प्राइवेसी रखें।
  • यह बात याद रखे कि एटीएम मशीन में पिन नंबर दर्ज करते वक्त कोई देख न रहा हो।
  • ट्रांजैक्शन के बाद मशीन में वेलकम स्क्रीन आ गया हो इस बात को जरूर ध्यान रखे। उससे पहले मशीन न छोड़ें।
  • आपका मौजूदा मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड हो।
  • इससे आपको बैंक से सभी ट्रांजैक्शंस के अलर्ट मिल सकेंगे।
  • शॉपिंग के बाद किसी भी मर्चेंट से अपना कार्ड वापस लेना ना भूलें।
  • एटीएम में यदि कोई एक्स्ट्रा डिवाइस लगी हो तो उस पर नजर रखें।
  • एटीएम से कैश न निकलने और पैसे कटने की स्थिति में तुरंत बैंक को सूचित करें.

आप किन तरीकों से घर बैठे अपना कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं-

आपको बता दे, अगर आप कॉल के जरिए SBI डेबिट/ATM कार्ड ब्लॉक कराना चाहता है तो इस टोल फ्री नंबर 1800-11-22-11, 1800-425-3800 पर या फिर 080-080-26599990 पर कॉल करना होगा।