इंदौर के विकास में चार चांद लगाएगा प्राधिकरण, चावड़ा ने की प्लानिंग

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की परिकल्पना के परिपालन में पुनरीक्षित बजट पेश किया गया है जिसमे इंदौर के विकास के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण को कई क्षेत्रों में काम करने के लिए बजट स्वीकृत किया गया है। जिसमे इंदौर शहर में लगभग 20 एकड़ क्षेत्र में 25 मंजिल विश्वस्तरीय स्टार्टअप पार्क बनाने की महती योजना के तहत इस वर्ष के बजट में 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।

प्राधिकरण की प्रस्तावित टीपीएस-3 योजना में ट्रांसपोर्ट पार्क बनाने का निर्णय किया गगया है जिसमें लगभग 1000 ट्रकों की पार्किंग के साथ रिपेअरिंग, निर्माण, मैंटेनेंस सहित ड्राइवर -क्लीनर के लिये मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। इस हेतु 12.50 एकड़ भूखण्ड का प्रावधान किया गया है। सुपर कॉरिडोर पर बहुउद्देशीय खेल परिसर का निर्माण होगा, जिसमें खेल गतिविधियों हेतु स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स प्रस्तावित किया गया है। इस हेतु 13 हेक्टेयर भूमि की उपलब्धता प्रस्तावित हुई है।

Must Read- अब 20 रुपए से आप कर सकते है मोटी कमाई, घर बैठे करें ये काम

वहीँ टीपीएस योजनाओं में 108 उद्यानों का निर्माण प्रस्तावित हैं, इसके लिए बजट में आवश्यक प्रावधान किए गए है। निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के लिये 1000 भूखण्डों को विकसित करने का प्रावधान भी है जो न लाभ न हानि की पद्धति पर लॉटरी द्वारा आवंटित होगें। मुख्यमंत्री की घोषणा के परिपालन में खजराना, भंवरकुआ, लवकुश चौराहा एवं फूटीकोठी चौराहे पर फ्लाई ओवर बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए इस वर्ष के बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान है। साथ ही शेष फ्लाई ओवर की तकनीकी सामंजस्यता मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। योजना क्रमांक 97- भाग 4 राजेन्द्र नगर के पीछे निर्मित सभागृह की आंतरिक साज-सज्जा एवं आवश्यक कार्यों जैसे साउण्ड सिस्टम, इलेक्ट्रीकल, एकास्टिक, फायर फायटिंग आदि कार्यों के लिए बजट में 10 करोड़ रुपए का प्रावधान है।

विभिन्न योजनाओं अंतर्गत लगभग 81 किमी विभिन्न श्रेणी की सड़कें बनाने का प्रावधान किया गया है, साथ ही प्रस्तावित मास्टर प्लान के स्वीकृत होते ही सभी सड़कों के निर्माण प्रारंभ करने का लक्ष्य रखा गया है। ऊर्जा संरक्षण के प्रति कटिबद्ध प्राधिकरण द्वारा सुपर कॉरिडोर योजना पर सोडियम वेपर लैंप के स्थान पर एल.ई.डी. लाईट प्रतिस्थापित करने का भी बजट में प्रावधान है।योजना क्रमांक 166 एवं सिटी फॉरेस्ट में लगभग 7000 हजार वृक्षों को रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना क्रमांक 140 (पिपल्याहाना) में आनंद वन फेज-1 एवं 2 के सफल क्रियान्वयन के पश्चात् फेज-3 प्रस्तावित किया गया है, जिसमें 120 फ्लेट्स एवं 20 व्यावसायिक दुकानों को विकसित करने की योजना है। इस हेतु इस वर्ष के बजट में 1.00 करोड़ रुपए का प्रावधान है।