जानें अब कैसी है गोविंदा की तबियत, पत्नी ने बताया हाल

Ayushi
Published on:

देश में कोरोना की लहर से हाहाकार मचा हुआ है, देखते ही देखते कोरोना का प्रकोप लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है, ऐसे में मुंबई में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों को अपनी चपेट में ले लिया है। अभी तक बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जिनमे आमिर खान, सतीश कौशिक, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, आदि शामिल थे उसके बाद आज बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार ने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर सोशल मिडिया के जरिये दी है, इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री के एक और बड़े सुपरस्टार गोव‍िंदा भी कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए।

जिसके बाद आज उनकी वाइफ ने उनके हेल्थ की जानकारी दी है। जी हां, सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें हल्की सर्दी थी, जिसके बाद हमने सोचा कि अगर वह आसानी से ठीक नहीं होते हैं तो उनका COVID परीक्षण करवाना सबसे बेहतर होगा। बताया जा रहा है कि उनके टेस्ट और गंध लेने की क्षमता बरकरार हैं। साथ ही उन्हें बुखार की भी समस्या नहीं है।

सबसे अच्छी बात ये है कि वह खान पान अच्छी तरह से कर रहे हैं। लेकिन उनकी पत्नी ने बताया है कि गोविंदा शरीर में दर्द है और सर्दी भी है। आपको बता दे, इससे पहले उनकी वाइफ खुद कोरोना की चपेट में आ गई थी। तब उन्होंने बताया था कि मुझे लगता है कि मैं कोलकाता में कोरोना वायरस के संपर्क में आ गई थी। वहां काफी भीड़ थी। मैं और गोविंदा वहां एक चैनल के शो के लिए गए थे। कोलकाता से वापस आने के बाद मुझ में कोरोना के लक्षण नजर आने लगे, जिसके बाद मैंने टेस्ट कराया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।