जानिए चेन्नई आईपीएल ऑक्शन की पूरी जानकारी, कौन बना सबसे महंगा खिलाड़ी

Share on:

विश्व का सबसे मशहूर और चहिता खेल क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2021 जिसका सभी को पुरे वर्ष इंतजार रहता हैं, इस लीग के लिए सभी देशों की क्रिकेट टीमों से खिलाड़ी चुने जाते है, आज इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई हैं, जिसमे देश विदेश के बेहतरीन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी संपन्न हो गया है। आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में हो रही हैं जिसमे नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 292 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है।

बता दें कि इस बार आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाई जाएगी। इस बारनीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली पाई है। क्रिकेट जगत के कुछ मशहूर खिलाडी है जिनकी नीलामी पर सबकी नजर टिकी हुई है, जानिए आईपीएल के 14वें सीजन का ऑक्शन में किस खिलाड़ी की कितने में हुई नीलामी-

LIVE UPDATE-

इस बार के आईपीएल में सबसे महंगे खिलाडी है क्रिस मॉरिस जिन्हे राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

इंग्लैंड के सबसे अच्छे बल्लेबाज में से एक डेविड मलान को पंजाब किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है।

पिछले आईपीएल में इतना अच्छा प्रदर्शन न देने के बावजूद इस बार नीलामी में मैक्सवेल को RCB ने 14.25 करोड़ में ख़रीदा है।

न्यूजीलैंड के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। इनका नाम इंटरनेशनल रिकार्ड्स में भी दर्ज हैं।

क्रिकेट के आलराउंडर प्लेयर मोईन को चेन्नई ने 3.5 गुना में ख़रीदा है।

शाकिब अल हसन को KKR ने 3.20 करोड़ में खरीदा है।

शिवम दुबे को 4.4 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, शिवम् की बेस प्राइस 50 लाख तय थी।

राजस्थान रॉयल्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदा।

ऑस्ट्रेलिया के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है।

चेन्नई के 25 वर्षीय बल्लेबाज शाहरूख खान को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।

सचिन बेबी को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा ।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजद नाथन कुल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है।

नहीं बिके वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉट्रेल।

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदा है।

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को नहीं मिला कोई खरीददार।

भारतीय लेग स्पिनर पीयूष को मुंबई इंडियंस  ने 2 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सचिन बेबी को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है।