जानिए एक ऐसे देश के बारे में जहां, गाडी में फ्यूल खत्म होने पर मिलती है सज़ा

pallavi_sharma
Published on:

ट्रैफिक नियम लोगो की भलाई के लिए बनाये जाते है जिसमे लोग काम गति से गाड़ी चलाये या नियम के अनुसार अपनी व् दुसरो की सुरक्षा से सड़क पर निकले, लेकिन क्या हो जब उन नियम से आप प्रेसन हो जाये सड़क पर तेज गाड़ी चलाने और गाड़ी रोक कर वीडियो बनाने को लेकर लोगों को पेनल्टी देते आपने बहुत बार सुना होगा, लेकिन क्या कभी बीच रास्ते में गाड़ी का फ्यूल खत्म होने पर सजा होने के बारे में सुना है? जी हां, दुनिया में एक ऐसा देश है जहां आप गाड़ी कितनी भी तेज चलाएं इसपर कोई रोक नहीं है, लेकिन अगर आपकी गाड़ी का बीच रास्ते में पेट्रोल डीजल खत्म हो जाता है तो इसके लिए आपको सजा भी हो सकती है. यही नहीं, इस देश में कई और ऐसे नियम हैं, जो आपको अजीब लग सकते हैं.

रास्ते में पेट्रोल खत्म होने पर मिलती है सजा

जर्मनी का नाम तो सभी ने सुना होगा. ये वही जर्मनी है, जहां का तानाशाह हिटलर हुआ करता था, जिसकी वजह से द्वितीय विश्वयुद्ध हुआ. हालांकि, द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी देश बिल्कुल कंगाल हो चुका था, लेकिन आज इसकी गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में होती है. इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आज पूरी दुनिया में सबसे पहला नाम जर्मनी का ही आता है.

जर्मनी में आप हाइवे पर जितनी मर्जी उतनी रफ्तार से गाड़ी चला सकते हैं, इसके लिए वहां किसी भी तरह की सजा का प्रावधान नहीं है. लेकिन अगर बीच रास्ते में आपकी गाड़ी का फ्यूल खत्म हो जाता है तो यहां इसे अपराध माना जाएगा और इसके लिए आपको सजा हो सकती है या आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है.

कुछ अन्य बातें

दुनिया में सबसे ज्यादा चिड़ियाघर जर्मनी में हैं. दुनिया का सबसे ऊंचा चर्च जिसका नाम ‘उल्म मिंसटर’ है, जर्मनी में ही है. यह चर्च करीब 530 फीट ऊंचा है. यह चर्च इतना बड़ा है कि इसमें करीब दो हजार लोग एक साथ आराम से बैठ सकते हैं. आमतौर पर भारत और दुनिया के कई देशों में लोग किसी को एडवांस में ही बर्थडे विश कर देते हैं, लेकिन जर्मनी में समय से पहले जन्मदिन की बधाई देना बैडलक माना जाता है. इसलिए यहां लोग सिर्फ जन्मदिन वाले दिन ही किसी को बधाई या शुभकामनाएं देते हैं.