लखनऊ सुपर जायंट्स के ड्रेसिंग रूम में संजीव गोयनका और केएल राहुल एक साथ नजर आए। संजीव गोयनका, सनराइजर्स हैदराबाद से करारी हार के बाद केएल राहुल से तल्ख अंदाज में बात करते नजर आए। संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच अब कहा जा रहा है की सब कुछ ठीक है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने आखरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 18 रन से जीत दर्ज की। संजीव गोयनका और केएल राहुल टीम के इस प्रदर्शन के बाद ड्रेसिंग रूम में एक साथ नजर आए। जहां संजीव गोयनका ने टीम को एक ख़ास मैसेज दिया। उन्होंने कहा, ‘तीन साल का ये सफर यूं ही निकल गया। इन तीन सालों में हम एक बड़ा परिवार बन गए। इस दौरान हमने कई बेहतरीन पल बिताए। भले ही हमने कुछ मुकाबलों में जैसा सोचा, उतना अच्छा नहीं किया, लेकिन ज्यादातर मौकों पर हमने काफी अच्छा किया। अंतत: यह हमारा एक बड़ा परिवार है। आप सभी को शुभकामनाएं’।