IPL 2020 के 8वें मुकाबले को दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने नाम कर लिया. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने संयम से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी. इसके साथ ही कोलकाता ने इस सीजन में दो मैचों में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है, वहीं हैदराबाद को इस सीजन के दूसरे मैच में लगातार दूसरी हार नसीब हुई.
143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम के लिए युवा बल्लेबाज शुबमन गिल ने शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए. गिल ने नाबाद रहते हुए 62 गेंदों में 70 रन बनाए. इस दौरान गिल ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं नीतीश राणा ने 26 और मॉर्गन ने नाबाद 42 रन बनाए. कोलकाता ने इसकी बदौलत 18वें ओवर में ही यह मैच अपने नाम कर लिया
हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने सबसे अधिक 51 और कप्तान वॉर्नर ने 36 जबकि रिद्धिमान साहा ने 30 रन बनाए. विकेट की बात की जाए तो कोलकता की ओर से आंद्रे रसेल, पेट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट हासिल किया. वहीं हैदराबाद के लिए नटराजन, राशिद खान और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया.