IPL LIVE : हैदराबाद के पक्ष में उछला सिक्का, पहले बल्ला चलाएंगे सनराइजर्स

Akanksha
Published on:

IPL के 13वें सीजन के 8वें मुकाबले में आज डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद और दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाईट राइडर्स आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों का यह इस सीजन में दूसरा मैच होगा. वहीं इस सीजन में पहली बार हैदराबाद और कोलकाता आमने-सामने होंगी. फिलहाल दोनों ही टीमों को आईपीएल में अपनी पहली जीत की तलाश है. कोलकता को जहां अपने पहले मैच में मुंबई से तो वहीं हैदराबाद को अपने पहले मैच में बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि फिलहाल आज खेले जाने वाले मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन…

कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन…

शुभमन गिल, सुनील नरेन, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, कुलदीप यादव.

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन…

डेविड वॉर्नर(कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और संदीप शर्मा.