IPL LIVE : दुबई में गरजे मॉर्गन, राजस्थान के सामने 192 का टारगेट

Akanksha
Published on:

IPL में रविवार का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के मध्य दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकता की टीम ने राजस्थान के सामने 7 विकेट खोकर 191 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. कप्तान मॉर्गन ने अपनी टीम के लिए मात्र 35 गेंदों में 68 रनों की नाबाद सबसे बड़ी पारी खेलीं. इसके बाद सबसे अधिक 39 रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए. जबकि गिल ने 36 रनों का योगदान दिया.

आंद्रे रसेल ने भी टीम के लिए जरूरी रन जोड़ें. रसेल ने 11 गेंदों में तेज खेलते हुए 25 रन बनाए. विकेट की बात की जाए तो रॉयल्स के लिए राहुल तेवतिया ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने इस दौरान 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं कार्तिक त्यागी के खाते में दो विकेट आए. जबकि आर्चर-श्रेयस गोपाल को एक-एक विकेट मिला.