IPL LIVE : 14वें ओवर में ही जीत गई ‘कोहली की टोली’, 8 विकेट से दी कोलकाता को पटखनी

Akanksha
Published on:

IPL 2020 के 39वें मुकाबले में बैंगलोर के गेंदबाजों के आगे कोलकता की टीम कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी. वहीं रन कम होने के कारण कोलकाता बैंगलोर के बल्लेबाजों को भी नहीं रोक पाई. कोलकाता से मिले महज 85 रनों के मामूली लक्ष्य को RCB ने 39 गेंद रहते हुए 14वें ओवर में ही अपने नाम कर लिया. इस दौरान विराट कोहली ने नाबाद 18 और गुरकीरत सिंह ने नाबाद 21 रनों की पारी खेलीं. जबकि इससे पहले सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल 17 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 25 रन बनाने में कामयाब रहें.

इससे पूर्व कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि कोलकाता के कप्तान इयॉन मॉर्गन का यह फ़ैसला बैंगलोर के गेंदबाजों ने पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता पूरे 20 ओवर खेलकर भी महज 84 रन ही बना सकी. इस दौरान उसने अपने 8 विकेट खोए. बैंगलोर के लिए इस दौरान उसके तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी की. मोहम्मद ने 4 ओवर में महज 8 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं सिराज के बाद सबसे अधिक सफ़ल युजवेंद्र चहल रहें. चहल ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.