Kiss Day 2023: वैलेंटाइन वीक (valentines week) शुरू हो चुका है। ये वीक सभी प्यार करने वालों के लिए बेहद खास माना जाता हैं। इस पूरे वीक में कपल अपने प्यार का इजहार करते हैं। दरअसल, प्यार करने वाले कई जोड़ों को बेहद बेसब्री से वैलेंटाइन वीक का इंतजार होता है ताकि वो अपने साथी से एक बार फिर पूरी शिद्दत के साथ प्यार का इजहार कर पाएं। वैलेंटाइन वीक को लव वीक (Love Week) भी कहा जाता है। प्यार करने वाले लोग इस वीक को खास अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं।
आपको बता दे, आज वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है यानी किस डे (Kiss Day)। जैसा की आप सभी जानते हैं वैलेंटाइन वीक पूरे एक हफ्ते यानी कि 7 दिनों तक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है। इस पूरे एक हफ्ते तक आप अलग-अलग तरीके से साथी से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। लेकिन इन सब दिनों में हर कपल को सबसे बेसब्री से किस डे (Kiss Day) का इंतजार होता है। आइए जानते हैं कि किस डे क्यों सेलिब्रेट किया जाता है।
Also Read – Hina Khan ने समुद्र किनारे दिखाई हॉट अदाएं, तस्वीरें वायरल
किस डे को लेकर बताया जाता है कि फ्रांस में 6वीं शताब्दी में कपल एक-दूसरे के साथ डांस करके अपने प्यार को इजहार किया करते थे। डांस खत्म होने के बाद कपल्स एक-दूसरे को किस करते थे। ये भी कहा जाता है कि सबसे पहले रूस में शादी के दौरान किस करने की परंपरा शुरू हुई थी। इसी तरह से दुनियाभर में किस करके अपनी फीलिंग्स को व्यक्त करने का सिलसिला शुरू हो गया।