किसान आंदोलन: किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, आज होगी 11वें दौर की बातचीत

Share on:

आज देश में चल रहे किसान अंदोलन का 58वां दिन है। किसानों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी लगातार आंदोलन किया जा रहा है। फिलहाल किसान संगठन और सरकार के बीच हुई 10 वें राउंड की बैठक में किसानों को सरकार द्वारा जो प्रस्ताव दिया गया था वो किसानों द्वारा खारिज कर दिए है। सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव में नए कृषि कानून को आगामी 1.5 साल के लिए निलंबित किया जाएगा और कमिटी बनाने की सिफारिश की गई थी। किसानों द्वारा तीनों नए कानून वापस लेने की मांग हो रही है।

आज सरकार और किसानों के बीच 11दौर की बैठक होने जा रही है। यह बैठक आज दोपहर को 12 बजे से विज्ञान भवन में होगी। वहीं किसानों द्वारा सरकार पर दबाब बनाने के लिए लगातार 26 जनवरी वाले दिन को लेकर चेतावनी दी जा रही है। फिलहाल किसानों का कहना है कि वे 26 जनवरी को लाल किला से इंडिया गेट ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।

किसानों ने सरकार से मांग किया है कि सरकार तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी के साथ ही एमएसपी को कानून का हिस्सा बनाए। किसानों को डर है कि सरकार द्वारा नया कानून बनाने के बाद वो किसानों को उद्योगपतियों को भरोसे छोड़ देगी। जबकि सरकार का कहना है कि इन नए कृषि कानूनों के जरिए निवेश के अवसर खुलेंगे और किसानों की आमदनी बढ़ेगी।