किसान आंदोलन: उत्तराखंड के किसानों से मिले केंद्रीय कृषि मंत्री, विपक्ष को लिया आड़े हाथो

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। रविवार को कृषि कानूनों के समर्थन में उत्तराखंड के किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, ये देश का दुर्भाग्य है कि देश में जब भी अच्छा काम होता है तो कुछ ताकतें उसका विरोध करती है। जैसे धारा 370 सीएए का विरोध कुछ वामपंथी ताकतों के द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि, कुछ लोगों का काम है विरोध करना। पिछली सरकारें चाहती तो थी इस बिल को लाने के लिए लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाई। ये बिल आने वाले भारत के लिए है। घर में बच्चे का जन्म होता है तो मां को कष्ट झेलना पड़ता है, तभी तो परिवार आगे बढ़ता है। उन्होंने आगे बताया कि, आज उत्तराखंड के किसानों ने किसान कानूनों के समर्थन में मुझसे मुलाकात की। मैं उन किसानों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने कानूनों को समझा, अपने विचार व्यक्त किए इसका समर्थन किया।

इस बैठक में नरेंद्र सिंह तोमर के साथ केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी शामिले रहे।
कैलाश चौधरी ने कहा कि, ‘मुझे आशा है कि वार्ता के अगले दौर में किसान सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आएंगे। अगर किसान दो कदम आगे बढ़ते हैं, तो सरकार भी दो कदम आगे बढ़ेगी, तभी कोई हल निकल सकता है।