नई दिल्ली। देश में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान हालही में अंतरराष्ट्रीय आवाजों उठाने के बाद भारतीय सेलिब्रिटीज ने भी इन तथाकथित साजिशन ट्वीट का जवाब दिया था। जिसके बाद अब इस मामले में महाराष्ट्र की सरकार इन सभी भारतीय सेलिब्रिटीज के ट्वीट को लेकर जांच करा सकती है। दरअसल ये संकेत सोमवार को महाराष्ट्र से गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिए हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में उन्होंने जांच को लेकर कोई आदेश नहीं दिए गए है। सिर्फ आश्वासन दिया है।
आपको बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने वालों में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, गायिका लता मंगेशकर, कंगना रनौत समेत कई सेलिब्रिटीज शामिल हैं। किसान आंदोलन को लेकर किए गए ट्वीट के मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि यह गंभीर है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने इंटेलीजेंस एजेंसी को यह जिम्मेदारी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि, सभी सेलिब्रिटीज के ट्वीट एक समान कैसे हो सकते हैं। इनके ऊपर कोई दबाव था क्या। इसकी जांच होनी चाहिए।
गौरतलब है कि, ये संकेत तब समने आये है जब कांग्रेस ने इस मामले में पुलिस से जांच कराने की मांग की थी कि कहीं ये सेलिब्रिटीज ट्वीट करके सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार का पक्ष रखने के लिए बीजेपी के दबाव में तो नहीं थे। इस मामले में इस मांग को लेकर कांग्रेस के राज्य महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात भी की थी।