नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रदर्शन का आज 40वां दिन है। इसी के चलते आज किसान संगठनों और सरकार के बीच आज 8वें दौर की बातचीत जारी है। साथ ही किसान तीनों कानूनों की वापसी की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। इसी बीच किसान नेताओं ने सरकार के साथ लंच ब्रेक का विरोध किया। वही सूत्रों की मानें तो, किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश के साथ लंच करने से साफ इनकार कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, आज किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश से कहा की आज हम आपके साथ खाना नही खाएंगे। आप अपना खाना खाइये और हम अपना खाना खाएंगे।
वही बैठक के पहले ही दौर में किसान संगठनों ने कहा कि, आप हमें ये बताएं कि तीन कृषि सम्बंधित कानून वापस लेंगे या नहीं। इस पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, हम तीन कानूनो में संशोधन के लिए तैयार हैं इसी बहस के बीच लंच ब्रेक लिया गया। किसान प्रतिनिधियों ने विज्ञान भवन में लंच ब्रेक के दौरान भोजन किया, विज्ञान भवन में सरकार तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों के साथ बातचीत कर रही है।
Delhi: Farmers' representatives have food during the lunch break at Vigyan Bhawan where the government is holding talks with farmers on three farm laws. https://t.co/5AtK2LTB9n pic.twitter.com/t12DpUKUWz
— ANI (@ANI) January 4, 2021
साथ ही किसानों संग केंद्रीय मंत्रियों ने आज मीटिंग शुरू करने से पहले दो मिनट का मौन रखा। दरअसल, यह मौन उन किसानों के लिए था जिन्होंने इस आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई। इसमें कुछ किसानों ने कथित रूप से सुसाइड किया, तो कुछ ने ठंड से तो कुछ ने हादसों में जान गंवाई।