किसान आंदोलन: केंद्र सरकार का ट्विटर पर निशाना, दी ये चेतावनी

Share on:

किसानों के नरसंहार वाले ट्विटर हैशटैग पर हाल ही में केंद्र सरकार ने अपना सख्त रवैया दिखाया है। बता दे, सरकार ने इस मामले को लेकर ट्विटर को एक नोटिस भेजा है। जिसमें कहा गया है कि अगर ट्विटर ने सरकार की बात नहीं मानी तो कार्रवाई की जाएगी। जैसा की आप सभी जानते है किसान आंदोलन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहा है। ये देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किया जा रहा है।

किसान भारी तदातों में बॉर्डर पर जुटे हुए हैं। दरअसल, 26 जनवरी को दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा भी हुई। दूसरी तरफ सीमाओं पर सुरक्षा भी टाइट की जा रही है। जिसके बाद ट्विटर पर किसान आंदोलन को लेकर कई ट्वीट किये जा रहे हैं। ऐसे में अभी हाल ही में ट्विटर पर किसानों के नरसंहार वाले हैशटैग के साथ लोगों ने ट्वीट किए। जो ModiPlanningFarmerGenocide की तरह है।

सरकार ने ट्विटर को ऐसे अकाउंट पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिन्होंने इस हैशटैग के साथ ट्वीट किए। लेकिन बाद में ट्विटर ने खुद ही ऐसे अकाउंट बहाल कर दिए। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से ट्विटर को नोटिस जारी किया गया है और कहा गया है कि ट्विटर को सरकार का निर्देश मानना होगा नहीं तो कार्रवाई होगी। सरकार के नोटिस में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसलों का हवाला भी दिया गया है और कहा गया है कि ट्विटर अदालत की तरह फैसले नहीं कर सकता है।