भारत में पिछले 6 दिन से चल रहे किसान आंदोलन की गूंज अब भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में गूंज रही है। देश में विगत दिनों से जारी किसान आंदोलन पर अब विदेशों से भी प्रतिक्रिया आने लगी है। हालही में अभी कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने प्रतिक्रिया देते हुए अपनी चिंता जाहिर की है। कनाडा के पीएम ने इस किसान आंदोलन के खिलाफ पुलिसिया इस्तेमाल पर भारत सरकार से अपनी चिंता ज़ाहिर की है।
उन्होंने कहा है कि भारत में हालात चिंताजनक हैं और कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार की रक्षा करेगा। उन्होंने अपने प्रतिक्रिया में कहा है कि “मैं किसान प्रदर्शन को लेकर भारत से आ रही ख़बरों पर नज़र नहीं डालता तो इसके प्रति बेपरवाह ही बना रहता। हालात चिंताजनक हैं. हम सभी अपने परिवारों और दोस्तों को लेकर चिंतित हैं। मैं आप सभी को याद दिला दूं, कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हम बातचीत की प्रक्रिया पर भरोसा करते हैं। हमने कई तरीकों से इस संबंध में भारतीय पक्ष के सामने अपनी चिंताएं जाहिर की हैं। ये हम सभी के लिए साथ खड़े रहने और एक दूसरे का साथ देने का क्षण है। “