किरण ने दूसरा उलटफेर किया, श्रीकांत और चिराग तीसरे दौर में

Mohit
Published on:

भारत के किदाम्बी श्रीकांत,किरण जार्ज, और चिराग सेन ओर्लेन्स मास्टर्स खुली सुपर-100 बैडमिंटन स्पर्धा के तीसरे दौर(प्रि क्वार्टर फाइनल)में पहुंचे, 31वर्षीय किरण जार्ज ने लगातार दूसरा उलटफेर करते हुए सातवाँ क्रम प्राप्त भारत के ही एच.एस.प्रणोय को 13-21,21-16,23-21से 59 मिनट में हराकर दूसरे दौर में बाहर किया, पाँचवाँ क्रम प्राप्त भारत के पी.कश्यप भी विश्व नंबर 47 फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से 7-21,17-21से हार गये, प्रथम क्रम प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत ने हमवतन अजय जयराम को 21-15, 21-10 को 25मिनट में हराया, लक्ष्य सेन के बडे भाई चिराग सेन ने दूसरे दौर में इंडोनेशिया के चिको औरा दवी वार्दोयो को 21-13,21-12से 27मिनट में हराया, जर्मनी के काई स्चेफेर ने भारत के मिठुन मंजूनाथ को 23-21,9-21,24-22से 1घंटे19मिनट के कडे संघर्ष में पराजित किया,सुभंकर डे को हरानेवाले डेनमार्क के डितलेव जैगेर होल्म नेदूसरे दौर में राहुल भारद्वाज को 21-15,21-19से 39मिनट में हराया.

अश्विनी और सिकी ने बदला लिया

अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी ने महिला युगल में डेनमार्क की अमेलै मगेलैंड और फ्रेजा रावन को तीसरे गेम में 18-19से पिछडने के बाद 21-7,17-21,21-19से 55मिनट में हराकर पिछली हार का बदला लिया, अश्विनी और सिकी स्विस खुली स्पर्धा में 4मार्च को इस डेनिश जोडी से 11-21,15-21से हार गई थी, भारत की एंटो अगनाऔर अशना राय इंडोनेशियाई जोडी से आसानी से हार गई,
एम.आर.अर्जुन और ध्रुव कपिला एवं कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णु वर्धन गौड पंजला की जोडी पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंची,
* धर्मेश यशलहा
सरताज अकादमी