कल इंदौर आएंगे चुनावी रणनीतियों के बादशाह अमित शाह, दौरे के मद्देनजर शहर में ड्रोन उड़ाने पर रोक

ashish_ghamasan
Published on:

MP Election 2023: एक तरफ 2024 में लोकसभा चुनाव और दूसरी तरफ मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब से कुछ ही महीने बाकि है और अब राजनीतिक हलचल भी देखने को मिल रही है। सभी दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हुए है। एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान कर रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखी जा सकती है।

चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभी दिग्गजों के साथ मीटिंग को काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले अमित शाह कई बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ चुके और आज भी अमित शाह भोपाल दौरे पर आने वाले है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश का चुनाव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तत्वधान में भारतीय जनता पार्टी लड़ने वाली है। ऐसे में उन्होंने अभी से ही कमर कस ली है।

अमित शाह आज फिर भोपाल आ रहे हैं। मिशन 2023 की तैयारी में जुटे शाह यहां पार्टी नेताओं के साथ बैठकर चुनावी मंत्रणा करेंगे। एक के बाद एक दिग्गज नेताओं के मध्यप्रदेश दौरे चल रहे है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल के बाद इंदौर आएंगे। आज शाम को अमित शाह भोपाल पहुंचेंगे और कल सुबह शाह इंदौर में रहेंगे। 30 जुलाई को चुनाव की तैयारियों को लेकर अमित शाह इंदौर में भाजपा नेताओं की बैठक लेने वाले हैं। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने इंदौर के चिन्हित स्थानों के आस-पास ड्रोन आदि उड़ाने पर रोक लगा दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह के दौरे की सुरक्षा के मद्देनजर इंदौर के हवाई अड्डे, कनकेश्वरी गरबा मैदान, बीजेपी कार्यालय और एक होटल के तीन-तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और अन्य चीजें उड़ानें पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत रोक लगा दी गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि विधानसभा से कुछ ही महीने पहले अमित शाह के ये दौरे काफी अहल माने जा रहे है।