Indore News : शहर में किल कोरोना मुहिम, बेवजह घूमने वालो को भेजा जेल

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : तुकोगंज पुलिस सख्ती बेवजह घूमने वालो को भेज रही जेल। अभी 50 से ज्यादा लोगो की गिरफ्तारी, थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने अल सुबह से पूरे एरिया में चला रखी मुहिम।

दरअसल आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, और डीआईजी मनीष कपूरिया के निर्देशों के बाद पूरे शहरभर में एक्शन मोड़ पर आया पूरा पुलिस अमला। इसी तारतम्य मे तुकोगंज पुलिस ने आज सुबह से अपने क्षेत्र मे सक्रियता दिखाते हुए बिना उचित कारण के घूमने वालो पर लगाम कसी।

इसके साथ ही साथ थाना क्षेत्र मे घूम फिर कर अलाउंस करते हुए लोगो पर अपने अपने घरो मे रहने की समझाईश दी। कोरोनो महामारी से सुरक्षित रहने के उचित मार्ग दर्शन दिये। इसके अतिरिक्त जरुरतमंद लोगो की भी मदद की जा रही है।