बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। वहीं वह अपने स्टाइल और फैशन के चलते भी सुर्ख़ियों में बनी हुई है। करीना ने जब से इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है तब से ही वह लगातार अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को एंटरटेन करती ही रहती है। अब करीना अपने प्रेग्नेंसी के थर्ड फेज में हैं।
ऐसे में अब बताया जा रहा है कि जल्द ही उनके घर किलकारी गूंजने वाली है। वह अपने दूसरे बच्चे को जल्द जन्म देने वाली हैं। फैंस के साथ पूरे परिवार को अब नए मेहमान का बेसब्री से इंतजार है। कहा जा रहा है कि करीना अब किसी भी समय बच्चे को जन्म दे सकती है। ऐसे में आज करीना से मिलने के लिए उनके घर बेबो हाल ही में की मम्मी बबीता और बहन करिश्मा कपूर पहुंचीं है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ख़बरों के मुताबिक, करीना किसी भी वक्त डिलीवरी के लिए किसी भी वक्त हॉस्पिटलाइज हो सकती हैं। इस वजह से करिश्मा कपूर अपनी मां बबीता को लेकर करीना के घर पहुंच गई हैं। बता दे, मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ये जानकारी दी है। वहीं वीडरों की बात करें तो आप देख सकते हैं करिश्मा कपूर ब्लैक आउटफिट में अपनी मां बबीता को लेकर जा रही हैं। दोनों ने अपने चेहरे को मास्क से ढ़क रखा है।