घर में सो रही मासूम को किडनैप कर किया दरिंदगी का प्रयास, घरवालों के पहुंचते ही बदमाश घटना स्थल से फरार

ShivaniLilahare
Published on:

Gwalior News: हाल में एक खबर सामने आई हैं। ग्वालियर में एक बदमाश ने पुलिस थाने से कुछ दुरी पर स्थित एक मोहल्ले में घर में सो रही बच्ची को उठा ले गया। बदमाश बच्ची को कैंसर पहाड़िया की झाड़ियों ले गया, जब बच्ची ने चिल्लाने लगी तो उसके साथ मारपीट करने लगा। अपहरण की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, पुलिस ने आरोपी को लेकर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।

पुलिस स्टेशन के टी आई रशीद खान ने बताया कि पुलिस थाने के सामने नाका चन्द्रबदनी मुड़िया पहाड़ पर गली नंबर 3 में एक परिवार किराये से रहता है, छोटे भाई की 4-5 साल की बच्ची अपने ताऊ के साथ चबूतरे पर सो रही थी, करीब तीन बजे के आसपास एक बदमाश ने बच्ची को उठाकर ले गया। मासूम गहरी नींद में होने के कारण उसे पता भी नहीं चला कि कोई उसे उठाकर ले जा रहा है और उसकी नियत क्या है ? एक बदमाश उठाकर बच्ची को कैंसर पहाड़िया की झाड़ियों में ले गया, कुछ देर बाद ताऊ की नींद खुली तो वह बच्ची को खोजने लगें।

बच्ची के अचनाकगायब होने से परिजन वाले परेशान हो गए और उसे खोजने लगें। सभी लोगों ने बच्ची को तलाशना शुरू किया तो बच्ची करीब घर से करीब 200 मीटर की दुरी पर मिली, बदमाश को लोगों के आने की आहटों का पता चलते हो वह भाग गया| थाने के टी आई ने बताया कि जब परिजनों को बच्ची मिली तो वो बहुत डरी हुई थी, उसकी आंख , हाथ और पसलियों में चोट के निशान मिले हैं। बच्ची से पूछने पर बताया कि एक अंकल उसे उठाकर ले गए और जब वह चिल्लाने कर लगी तो उन्होंने बच्ची को जमीन पर पटका और डंडे से बहुत मारा।

टी आई ने बताया कि जिस घर में बच्ची और उसका परिवार रहता है वहां सीसीटीवी कैमरा लगा था, उसमें बदमाश बच्ची को उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा हैं। जब पहचान की गई तो वो मोहल्ले का ही एक बदमाश निकला जो नशेडी और आवारा हैं। बच्ची को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, उसका इलाज किया जा रहा हैं। रशीद खान ने बताया हैं कि बच्ची का मेडिकल भी कराया जायेगा, हालाँकि दुष्कर्म जैसी कोई बात सामने नहीं आई हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, जान से मारने का प्रयास और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है , पुलिस की चार टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं और उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।