Badminton Semifinal : किदांबी श्रीकांत और पी वी सिंधु खुली स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचे

Share on:

Badminton Semifinal : सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी एवं अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी तो कोरिया खुली सुपर -500 बैडमिंटन स्पर्धा में कसौटी पर खरे नहीं उतर सके , मेजबान कोरिया की जोड़ी से क्वार्टर फाइनल में उलटफेर का शिकार हो गए, पी वी सिंधु और किदांबी श्रीकांत की असली परीक्षा अब सेमीफाइनल में होगी दक्षिण कोरिया के सुनचेओन में दो पूर्व विश्व नंबर एक खिलाडियों के बीच हुए पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांचवें क्रम के किदांबी श्रीकांत ने विश्व नंबर 78 दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को 21-12,18-21,21-12 से हराया,एक घंटे 2मिनट चले मुकाबले में पहले गेम में 12-12 तक जोरदार संघर्ष हुआ।

विश्व नंबर 12 श्रीकांत ने लगातार अंक बनाकर जीत दर्ज की, दूसरे गेम में श्रीकांत हमेशा पीछे रहे,7-11को 11-12किया,13-13 के बाद 18-18 पर भी बराबरी हुई, तीसरे और निर्णायक गेम में श्रीकात 4-0से आगे हुए, लेकिन 4-4और 6-6के बाद 11-10,14-12 हुआ 29वर्षीय श्रीकांत की जल्दी ही 34साल पूरे करनेवाले सोन पर 22जून 2017के बाद पहली और 12वें मुकाबले में 5वीं जीत हैं,यह क्वार्टर फाइनल में ही लगातार चौथा मुकाबला था, श्रीकांत, सोन से लगातार पिछले तीन बार हारे हैं,साथी खिलाड़ी जि ह्युन सुंग से शादी के बाद सोन दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खेले हैं, दूसरे क्रम के मलेशिया के ली जी जिआ के हटने से सोन को उनकी जगह खेलने का मौका मिला।

Read More : इंदौर एयरपोर्ट पर महिला का हंगामा, सुरक्षा के चलते रोकी गई फ्लाइट

श्रीकांत, जोनाटन क्रिस्टी से बदला लेंगे ? श्रीकांत का सेमीफाइनल तीसरे क्रम के इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से है, दोनों के बीच अब तक हुए 8मुकाबले में दोनों 4-4बार जीते हैं, श्रीकांत, क्रिस्टी से पिछले माह 26मार्च को स्विस खुली स्पर्धा के सेमीफाइनल में 21-18,7-21,13-21से हुई पराजय का बदला लेना चाहते हैं, तीसरे क्रम की पी वी सिंधु ने सातवें क्रम की थाईलैंड की बुसनान को महिला एकल क्वार्टर फाइनल में 21-10,21-16से 44मिनट में हराया, पहले गेम में पूर्व विश्व विजेता सिंधु 2-5 से पिछड़ने के बाद 11-7 से आगे हुई, और 17 मिनट में जीती, दूसरे गेम में सिंधु ने 8-2,11-6,13-8और 16-10 की बढ़त ली, सिंधु की बुसनान पर लगातार सातवीं और 18वें मुकाबले में 17वीं जीत हैं,इस साल दोनों के बीच तीसरा मुकाबला था।

विश्व नंबर 7 सिंधु का सेमीफाइनल दूसरे क्रम की दक्षिण कोरिया की एन से युंग से है जिनसे वे अब तक हुए तीनों मुकाबले में आसानी से हारी हैं, विश्व नंबर 4 एन से युंग ने विश्व नंबर 45 जापान की सेएना कावाकामि को 21-14,21-7से हराया , विश्व नंबर 10 थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवोंग ने पूर्व विश्व विजेता हमवतन रत्चनोक इन्तेनान को 18-21,21-12,21-13 से हराकर उलटफेर किया, पहला मैच ही नहीं जीत सकी विश्व नंबर 20 अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी सीधे क्वार्टर फाइनल में खेले।

Read More : Corona के नए वेरिएंट की दशहत, Gujrat में मिला XE Varient का मरीज

दक्षिण कोरिया के इओम हयी वोन और किम बो रयेओंग ने पहले क्रम की अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी को पहले मैच मे़ं 21-19,21-17 से 53मिनट में हराकर उलटफेर किया, विश्व नंबर 7, तीसरे क्रम के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी दक्षिण कोरिया के कांग मिनहयुक और सेओ सेयुंगजई से 20-22,21-18,20-22से एक घंटे 17 मिनट में हार गए सात्विक और चिराग तीसरे और निर्णायक गेम में 8-6,11-9,15-12,17-14, 19-17और 20-18 की मैच पाइंट बढ़त लेकर भी हार गए , पहले गेम में भी 10-7,11-9,15-12और 18-16की बढ़त लेकर भी भारतीय खुली स्पर्धा विजेता सात्विक और चिराग नहीं जीत सके।