Kiara-Sidharth: बॉयफ्रेंड का नाम सुन शर्म से लाल हुईं कियारा आडवाणी, स्टेज से कही ये बात

pallavi_sharma
Published on:

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आए दिन अपने रिलेशनशिप के वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। दोनों ही एक्टर्स ने कभी भी सबके सामने अपने रिश्ते को स्वीरकार नहीं किया था, लेकिन हाल ही में ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचीं कियारा आडवाणी ने अपनी बातों से साफ कर दिया था कि दोनों का रिश्ता दोस्ती से कुछ ज्यादा है। कियारा का वह बयान सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था।

अभी उसकी चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि अभिनेत्री का एक नया वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें कियारा एक बार फिर सिद्धार्थ के लिए अपनी फीलिंग्स सबको बता रही हैं। कियारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें कियारा सिद्धार्थ के लिए अपने जज्बातों को छिपा नहीं पा रही हैं। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता। अवॉर्ड लेने के दौरान सिद्धार्थ को छोड़ फिल्म की पूरी टीम वहां मौजूद थी। इसी पल का फायदा उठाते हुए करण जौहर ने कियारा की चुटकी ली और उनसे सिद्धार्थ को लेकर ऐसा सवाल कर बैठे, जिसे सुन कियारा शर्म से लाल हो गईं।

कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा

Also read – Ranbir Kapoor: क्यों रणबीर कपूर ने ठुकरा दिया था ‘स्टार वॉर्स’ में काम करने का ऑफर, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

करण जौहर ने कियारा से पूछा कि ‘क्या तुम आज किसी को मिस कर रही हो?’ इस सवाल पर कियारा ने ब्लश करते हुए जवाब दिया- ‘हां मैं किसी को मिस कर रही हूं। उसे यहां होना चाहिए था।’ कियारा का यह जवाब सुन अब फैंस को पुरी तरह से  यकीन हो गया है कि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। कियारा के इस वायरल होते वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। इन कमेंट्स के जरिए वह अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

 कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की  बात करे तो जल्द ही कियारा ‘मिस्टर लेले’, ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘गोविंदा नाम मेरा’ और ‘आरसी 15’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. वहीं, दूसरी तरफ सिद्धार्थ ‘थैंक गॉड’, ‘मिशन मजनू’ और ‘योद्धा’ में दिखाई देंगे. हाल ही में उनकी फिल्म ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ अजय देवगन अहम भूमिका में हैं।