देर रात सिद्धार्थ मल्होत्रा से मिलने पहुंची कियारा, पेपराजी को देख हो गई शॉक

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपने रिलेशन को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए है। हालांकि दोनों ने अभी तक पब्लिक्ली स्वीकार नहीं किया है लेकिन फिर भी हर कोई उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं करते रहते हैं। वहीं अभी हाल ही में कियारा को स्पॉट किया गया।  बता दे, मालदीव्स से लौटने के बाद दोनों हाल ही में एक लंच डेट पर देखे गए।

इसके बाद कल रात में कियारा को सिद्धार्थ के घर के बाहर स्पॉट किया गया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं पैपराजी को वहां देखकर कियारा काफी शॉक्ड हो गईं। बता दे, अभी तक सिर्फ इन दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहों को जोर दिया जा रहा था, लेकिन अब ये वीडियो इशारा कर रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो है। क्योंकि पैपराजी जब उन्हें स्पॉट किया तो वह शॉक्ड हो गईं।

https://www.instagram.com/p/CKrMu5whU1f/?utm_source=ig_embed

ये ऐसे पता चला क्योंकि कार में बैठे-बैठे पैपराजी को देखकर इशारा किया कि वो यहां कैसे आ गए। आप देख सकते हैं उन्होंने मास्क पहना हुआ है। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से जिस तरह कियारा और सिद्धार्थ मिल रहे हैं उससे लोग ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं अब दोनों अपने रिलेशन को आगे बढ़ाने जा रहे हैं।

सभी फैंस सिद्धार्थ और कियारा की शादी का भी सोचने लग गए है। कुछ समय पहले ही कियारा ने द कपिल शर्मा शो में बताया था कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में तब ही बताऊंगी जब शादी कर लूंगी। इस पर अक्षय कुमार ने तंज कसते हुए कहा था ये बड़ी सिद्धांतों वाली लड़की है। ये सुनकर कियारा के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई थी।