सनी लियोनी के बाद टॉपलेस हुई कियारा आडवाणी, जमकर वायरल हो रही फोटो

Ayushi
Published on:

कबीर सिंह फेम एक्ट्रेस कियारा अडवाणी आए दिन सुर्ख़ियों में रहती है। वह आए दिन अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंन्स से हमेशा जुड़ी रहती हैं। इन दिनों वह अपने एक टॉपलेस फोटो को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। हाल ही में उन्होनें अपने सोशल एकाउंट पर बेहद ही बोल्ड फोटो फैंन्स के साथ शेयर की हैं जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बनी हुई है।

कियारा के इस फोटोशूट ने इंटरनेट की गर्मी को बढ़ा दिया है, इसमें वह टाॅपलेस नजर आ रही हैं। ये फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। बता दे, फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के 2021 कैलेंडर फोटोशूट में कई बड़े बड़े सेलिब्रिटी ने अपना फोटोशूट करवाया है जिसमें बाॅलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का नाम भी शामिल है। ऐसे में कियारा का ये जबरदस्त लुक फैंस को बेहद ही पसंद किया जा रहा है।

डब्बू रतनानी के इस फोटोशूट में इससे पहले इसी शूट के लिए एक्ट्रेस सनी लियोनी भी टाॅपलेस अवतार में दिखाई दी थीं। कियारा ने डब्बू रतनानी द्वारा खीचीं गई फोटो को शेयर करते हुए लिखा है #dabbooratnanicalendar2021… बता दे, इस पोस्ट को शेयर करने के बाद डब्बू ने भी इसे शेयर किया है। जिसमें कैप्शन लिखा है -‘रेत भरे पैर और नाक पर सूरज की किरणें। एकदम स्टनिंग और खूबसूरत ब्यूटी कियारा आडवाणी’। डब्बू के ऐसे कैप्शन से पता चलता है कि कियारा का ये फोटोशूट समुद्र किनारे करवाया गया है।