Market में जल्द दस्तक देने वाली है Kia Seltos 2023, नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ होगी लांच, देखें नया अपडेट

Simran Vaidya
Published on:

Kia Motors ने भारत में 2023 Kia Seltos को लॉन्च कर दिया है। इंडस्ट्री ने इसे 10.89 लाख रुपए की प्रारंभिक प्राइस के साथ बाज़ार में उतारा है। साउथ कोरियन SUV के लेटेस्ट संस्करण में अपडेटेड इंजन दिया गया है। अप्रैल से लागू होने वाले नए नियमों को देखते हुए कार कंपनी ने सेल्टोस के इंजन को अपडेट किया है।

2023 Kia Seltos का नया दमदार इंजन

maxresdefault 2023 04 05T105622.975

New Seltos के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें से 1.4 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन को हटा दिया गया है। इसलिए अब ये एसयूवी मात्र दो इंजन ऑप्शन- 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज डीजल इंजन के साथ मिलेगी। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT यूनिट के साथ आती है।

2023 Kia Seltos डीजल इंजन में भी होगी प्रस्तुत

maxresdefault 2023 04 05T105532.845

दूसरी ओर 1.5 लीटर टर्बोचार्ज डीजल इंजन में 6 स्पीड iMT या 6 स्पीड कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि Kia बहुत जल्द एक नया 1.5 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन भी प्रस्तुत कर सकती है। हालांकि, अभी 1.5 Turbo Kia Seltos को इंडिया में लॉन्च किए जाने को लेकर कोई एक्सपोज नहीं किया है।

2023 Kia Seltos के पेट्रोल वैरिएंट का दाम

maxresdefault 2023 04 05T105635.474

यदि यहां मूल्य की बात करें तो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल से चलने वाले 2023 Kia Seltos के टॉप-स्पेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 14.90 लाख रुपए है। वहीं, ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ इसका टॉप वेरिएंट 15.90 लाख रुपए के एक्स-शोरूम मूल्य पर मिलेगा।

2023 Kia Seltos के डीजल वैरिएंट का दाम

अपडेटेड इंजन के साथ Kia Seltos 2023 ने मार्केट में ली एंट्री, नए लुक और  फीचर्स मचाएंगे बवाल - Times Bull

Kia Seltos डीजल के बेस वेरिएंट HTE का एक्स-शोरूम मूल्य 12.39 लाख रुपए है। जबकि टॉप-स्पेक X-Line वेरिएंट की एक्स-शोरूम दाम 19.65 लाख रुपए है। किआ सेल्टोस का नया मॉडल लॉन्च करने से इसकी मांग बढ़ने के भी प्रबल आसार हैं। अधिक से अधिक कस्टमर्स को इस ओर आकर्षित करने के लिए टर्बो वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है।