कांग्रेस से इस्तीफ़ा देते ही BJP में शामिल हुई खुशबू सुंदर, कहा- पीएम मोदी से प्रभावित

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : अभिनेत्री से राजनेता बनी खुशबू सुंदर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. सोमवार सुबह कांग्रेस से प्राथमिकी सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद दिल्ली में खुशबू ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने भी खुशबू सुंदर को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय प्रवक्ता के पड़ से निष्कासित कर दिया था.

कांग्रेस से इस्तीफ़ा देते हुए खुशबू ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिखी थी. इस दौरान उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं पर आरोप लगते हुए कहा था कि, पार्टी के बड़े नेताओं का उन पर दबाव है. पार्टी में बड़े स्टार के नेता जमीनी स्तर से जुड़ें हुए नहीं है. बता दें कि कांग्रेस से पहले खुशबू साल 2010 में डीएमके में शामिल हुई थी और 2014 में डीएमके से अलग होने के बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी.

पीएम मोदी के नेतृत्व से प्रभावित…

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद खुशबू सुंदर ने पीएम मोदी को लकर कहा कि, वे पीएम मोदी के नेतृत्व से बेहद प्रभावित है. राष्ट्र के तौर पर अगर आगे बढ़ना है तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है. बता दें कि खुशबू सुंदर तमिलनाडु से संबंध रखती है.