BJP की होते ही कांग्रेस पर बरसीं खुशबू सुंदर, कहा- कांग्रेस में अहंकार-पुरुष वर्चस्व वाली सोच

Akanksha
Published on:

कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाली खुशबु सुंदर ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए खुशबु सुंदर ने कहा कि, उन्होंने मुझे केवल एक अभिनेत्री के तौर पर देखा जैसा कि वे (कांग्रेस) कह रहे हैं, तो क्या उन्होंने मुझे कन्याकुमारी से दिल्ली, कोलकाता से बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्यप्रदेश जाने के दौरान एक एक्ट्रेस के नज़रिए से नहीं देखा था ? जबकि अब मैं कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे चुकी हूं तो कांग्रेस मेरे बारे में कह रही है कि मैं सिर्फ एक एक्ट्रेस हूं.

कांग्रेस पार्टी की इस तरह की बयानबाजी पर सुंदर जमकर भड़की. खुशबू ने कहा कि, इससे कांग्रेस की मासिकता साफ़ देखने को मिलती है. कांग्रेस में अहंकार और पुरुष वर्चस्व वाली ऐसी सोच है कि एक महिला को बुद्धिमान नहीं होना चाहिए. तमिलनाडु की नेता यहीं नहीं रूकी. आगे उन्होंने कहा कि, ”ऐसी सोच कि एक महिला को अपनी ही क्षमता में भी शीर्ष तक नहीं उठना चाहिए और अगर वह शीर्ष पर है तो उसे एक बेवकूफ की तरह व्यवहार करना चाहिए.”

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री से राजनेता बनी ख़ुशबू ने सोमवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. इसके बाद कांग्रेस ने भी सुंदर को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से तत्काल हटा दिया था. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिखर उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, उन पर बड़े नेताओं का दबाव है. कांग्रेस के शीर्ष स्तर के नेता जमीनी स्तर के लोगों से जुड़ें हुए नहीं हैं. वहीं कुछ समय बाद सुंदर ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.

साल 2010 में खुशबु डीएमके में शामिल हुई थी. 4 साल बाद साल 2014 में उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्य्क्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात के बाद डीएमके छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से टिकट न मिलने से वे पार्टी से नाराज़ चल रही थी. बता दें कि तमिलनाडु से संबंध रखने वाली खुशबू एक एक्ट्रेस भी है और वे सैकड़ों फिल्मों में काम कर चुकी है.