बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और खिलाड़ी के नाम से जाने जाने वाले अक्षय कुमार के हाथ में चोट लग गई है। अभिनेता के हाथ में बैंडेंड नजर आ रहा है। इन दिनों ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर अक्षय चर्चा में बने हुए हैं। इसी दौरान अक्षय कुमार को चोट लगने की खबर सामने आई है। ऐसे में जब लोगों ने खिलाड़ी के हाथ में बैंडेड देखा तो चिंतित हो गए और उनके लिए दुआएं मांगने लगे। इसके बावजूद अक्षय ने अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ा उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्फी ली, लेकिन उनके चेहरे पर चोट का दर्द साफ़ नज़र आ रहा था। इस दौरान वे कुछ पुलिसकर्मियों से घिरे दिखाई दिए।
— Advertisement —