23 सितंबर से होगी खेलो एमपी यूथ गेम्स की शुरुआत, इंदौर कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार इंदौर में भी खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य आयोजन होगा। इसके तहत इंदौर में विभिन्न खेलों की विकासखण्ड से लेकर संभाग एवं राज्य स्तर तक की प्रतियोगिताएं होंगी। यह प्रतियोगिताएं 23 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता के सुव्यवस्थित आयोजन के लिये की जा रही तैयारियों के संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला खेल अधिकारी रीना चौहान सहित विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आयोजन के जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से आयोजन को सफल रूप से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आयोजन की व्यवस्थाओं के लिये रेडक्रॉस से भी हर संभव सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी खेल संगठन वातावरण निर्माण के लिये प्री-इवेन्ट खेल प्रतियोगिताएं और अन्य गतिविधियां आयोजित करें। उन्होंने खेल संगठनों से कहा कि वे खेल को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिये एक-एक प्रस्ताव देवें जिससे की इस दिशा में आवश्यक सहयोग दिया जा सके।

बैठक में बताया गया कि विकासखण्ड स्तर से लेकर संभाग स्तर तक की प्रतियोगिताओं में 3600 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। इंदौर में 23 सितम्बर को विकासखण्ड स्तरीय, 24 सितम्बर को जिला स्तरीय तथा 25 सितम्बर को संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। यह प्रतियोगिताएं 18 खेलों की होंगी। इनमें मुख्य रूप से एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, वॉलीवाल, टेनिस, शतरंज आदि शामिल हैं।