खेलों इंडिया यूथ गेम्स : मध्य प्रदेश की निशिता और रिया ने जीता लडकियों की योगासन आर्टिस्टिक पेयर इवेंट का स्वर्ण

Share on:

इंदौर। मध्य प्रदेश की निशिता और रिया ने महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित लडकियों की आर्टिस्टिक पेयर योगासन इवेंट का स्वर्ण पदक जीता है लेकिन इंदौर में मप्र की महिला एवं पुरुष बास्केटबाल टीमों को सेमीफाइनल में हार मिली। इसके अलावा फुटबाल में भी मप्र की टीम को हार मिली।

माधव सेवा न्यास में योगासन मुकाबलों में लडकियों की आर्टिस्टिक पेयर इवेंट का स्वर्ण मध्य प्रदेश की निशिता और रिया ने जीता। इस इवेंट का रजत महाराष्ट्र की वैदेही मायेकर और प्रांजल वहाना ने जीता। कांस्य महाराष्ट्र की ही तन्वी रेदिज और रुद्राक्षी भवे को मिला।

लड़कों के आर्टिस्टिक पेयर इवेंट का स्वर्ण आर्यनर खाराता और प्रणव साहू (महाराष्ट्र) ने जीता। नोबोध पाटिल और प्रीत बोरकर (महाराष्ट्र) को ही दूसरा स्थान मिला जबकि आयुश भौमिक और नील सरकार (प. बंगाल) ने कांस्य जीता। बास्केटबाल काम्पलेक्स में आयोजित सेमीफाइनल मुकाबलों मे मप्र की टीमों को हार मिली। छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को 63-39 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। फाइनल में उनका सामना पंजाब से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु को हराया।

इसी तरह पुरुषों के मुकाबले में मप्र को तमिलनाडु से हार मिली। तमिलनाडु ने यह मैच 80-68 से जीता। मप्र के लिए भगत सिंह ने सबसे अधिक 31 अंक जुटाए। फाइनल में तमिलनाडु का सामना राजस्थान से होगा, जिसने चंडीगढ़ को 99-67 से हराया। दोनों वर्गों का फाइनल 4 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद यहां वेटलिफ्टिंग के मुकाबले खेले जाएंगे।

अभय प्रशाल में जारी टेबल टेनिस की बात करें तो तनीशा कोटेचा (महाराष्ट्र) ने लक्षिता नारंग (दिल्ली) को 4-2 से हराकर लड़कियों का स्वर्ण जीता जबकि लड़कों के स्वर्ण पदक मैच में अंकुर भट्टाचार्य (बंगाल) ने दिव्यांश श्रीवास्तव (उप्र) को हराया। अंकुर ने यह मैच 4-1 से जीता। योगस्विनी घोरपड़े (कर्नाटक) ने पृथोकी चक्रवर्ती (हरियाणा) को 4-1 (11-7, 8-11, 11-6, 8-11, 12-10) से हराकर एकल कांस्य जीता। इसी तरह लड़कों के कांस्य पदक मैच में जश मोदी (महाराष्ट्र) ने आदर्श ओम छेत्री (दिल्ली) को 4-2 (7-11, 11-7, 11-6, 7-11, 13-11, 11-2) से हराया। इसी के साथ योगा इवेंट समाप्त हो गया। अब यहां 6 फरवरी से मसखंभ का आयोजन होगा।

Also Read : संत रविदास जयंती पर इंदौर में कई जगह लगेंगे आयुष स्वास्थ्य शिविर

एमिरेल्ड इंटरनेशनल स्कूल में जारी लड़कों के फुटबाल में पंजाब ने मध्य प्रदेश को 1-0 से हराया। यहीं हुए एक और मैच में केरल ने अरुणाचल प्रदेश को 3-1 से हराया।

परिणाम-
टेबल टेनिस
लड़कियों का एकल फाइनल-लक्षिता नारंग (दिल्ली) ने तनीशा कोटेचा (महाराष्ट्र) को 4-2 (11-4, 14-12, 11-06, 9-11, 12-10, 11-4)) से हराया

कांस्य पदक मैच -योगस्विनी घोरपड़े (कर्नाटक) ने पृथोकी चक्रवर्ती (हरियाणा) को 4-1 (11-7, 8-11, 11-6, 8-11, 12-10) से हराया।
लड़कों का एकल फाइनल- अंकुर भट्टाचार्य (बंगाल) ने दिव्यांश श्रीवास्तव (उप्र) को 4-1 (11-3, 11-8,11-8, 8-11, 11-8) से हराया।
कांस्य पदक मैच-जश मोदी (महाराष्ट्र) ने आदर्श ओम छेत्री (दिल्ली) को 4-2 (7-11, 11-7, 11-6, 7-11, 13-11, 11-2) से हराया।

बास्केटबॉल- इंदौर

लड़कियों के सेमीफाइनल मैच

पंजाब ने तमिलनाडु को 92-76 से हराया, छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश को 63-39 से हराया।

लड़कों के सेमीफाइनल मैच

राजस्थान ने चंडीगढ़ को 99-67, तमिलनाडु ने मप्र को 80-68 से हराया।

योगासन

माधव सेवा न्यास-उज्जैन

महिला-

आर्टिस्टिक पेयर – 1.मध्य प्रदेश की निशिता और रिया, 2. महाराष्ट्र की वैदेही मायेकर और प्रांजल वहाना, 3. महाराष्ट्र की तन्वी रेदिज और रुद्राक्षी भवे ।

पुरुष-
आर्टिस्टिक पेयर-1.आर्यनर खाराता और प्रणव साहू (महाराष्ट्र),2.नोबोध पाटिल और प्रीत बोरकर (महाराष्ट्र), 3.आयुश भौमिक और नील सरकार (प. बंगाल)

फुटबाल

एमेराल्ड इंटरनेशनल स्कूल-इंदौर

पुरुष

पंजाब ने मध्य प्रदेश को 1-0 से हराया, केरल ने अरुणाचल प्रदेश को 3-1 से हराया।