खरगोन की स्थिति में सुधार, कर्फ्यू में दी जा सकती है ढील

diksha
Published on:

खरगोन में हुई घटना से वहां के हालात गंभीर बने हुए हैं कई घरों और दुकानों में आगजनी की घटना देखी गई है. इस घटना में 16 वर्षीय शिवम के सिर पर गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद इलाज के लिए उसे इंदौर रेफर कर दिया गया था. शिवम का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति पहले से बेहतर है.

संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए थे कि 16 वर्षीय शिवम का अच्छी तरीके से इलाज किया जाए और वरिष्ठ अधिकारी उसके इलाज पर नजर रखें इलाज का संपूर्ण खर्च भी शासन द्वारा ही दिया जाएगा.

Must Read- डेली कॉलेज विवाद, जय सिंह झाबुआ को मिला हाई कोर्ट से स्टे

वही घटना के बाद खरगोन में स्थिति में सुधार आते ही कर्फ्यू में आंशिक रूप से ढील दी जाएगी. संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा और पुलिस महा निरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता खरगोन में कैंप लगा चुके हैं और उनका कहना है कि स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है जिसे देखते हुए कुछ समय के लिए कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है.