मानपुर घाट पर भीषण सड़क हादसे में खरगोन की गौर ट्रेवल्स बस बाल-बाल बची

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : मानपुर घाट पर अभी-अभी भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जी हां, आपको बता दें कि मुंबई आगरा रोड पर गणेश घाट में दुर्घटनाओं का दौर लगातार जारी है। आज सुबह एक बार फिर इस घाट पर एक बड़ा हादसा हुआ जिसके बाद वाहनों में आग लग गई और देखते ही देखते दो लोग आग की चपेट में समा गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है खरगोन की गौर ट्रेवल्स भी हादसे का शिकार होने से बाल बाल बची। हादसे के बाद से सड़क पर जाम के हालत हैं। वहीं हादसे में घायल हुए कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि अभी तक हादसे का कारण साफ नहीं हो सका है। बताया जा रहा है हादसे के बाद बड़ी जद्दोजहद के बाद वाहनों में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।