खरगोन : उपद्रव में 84 गिरफ्तार के घर चला प्रशासन का बुलडोजर, SP को गृहमंत्री ने किया वीडियो कॉल

Mohit
Updated on:

खरगोन (Khargone) में रामनवमी (Ram Navmi) के जुलूस पर पथराव हुआ. जिसके बाद अब शहर का माहौल बिगड़ता दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि खरगोन में बीते दिन दंगाइयों ने खुब उत्पात मचाया. दरअसल, आधे शहर में अलग अलग जगहों पर पथराव, पेट्रोल बम फेंकने, आगजनी, वाहन जलाने आदि की घटनाएं सामने आई. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है. बता दे, इस घटना में कई लोग घायल हो गए है. इसमें एसपी, शहर टीआइ सहित अन्य लोग शामिल है.

यह भी पढ़े – अब हैकर्स के निशाने पर आई UP सरकार! 3 ट्विटर अकाउंट हुए हैक

इस घटना पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, “जिन घरों से पथराव हुआ है, उन्हें ही पत्थर का ढेर बनाएंगे. अब खरगोन में शांति है. पर्याप्त पुलिस बल वहां मौजूद है. माना जा रहा है कि रामनवमी पर उपद्रव अचानक नहीं हुआ. पहले से इसकी तैयारी की गई थी. उपद्रवियों ने घरों की छतों पर पत्थर और पेट्रोल बम जमा कर रखे थे.”

यह भी पढ़े – Indore : IIM इंदौर में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का 13वां बैच प्रारंभ, इतने प्रतिभागियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

इस घटना में विवाद पर काबू करने में लगे फायर फाइटरों पर भी जमकर पथराव किया गया साथ ही वाहनों को भी जला दिया गया. शहर के बिगड़ते माहौल को देखते हुए डीआईजी तिलक सिंह, एसपी सिद्धार्थ चौधरी, डीएम अनुग्रहा पी ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था.

इंदौर संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा कल रात से ही खरगोन में हैं – 

इंदौर संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा कल रात से ही खरगोन में हैं।उन्होंने बताया है कि यहाँ रामनवमी के जुलूस में पथराव के बाद प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है 84 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।

खरगोन उपद्रव में 84 गिरफ्तार, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर