खंडवा: टायर फर्म में जीएसटी टीम की छापेमारी, टैक्स चोरी का संदेह

Deepak Meena
Published on:

खंडवा :, खंडवा जिले के पंधाना रोड स्थित MST टायर फर्म में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) टीम ने छापेमारी की। टीम को संदेह है कि फर्म ने बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की है।

सूत्रों के अनुसार:

  • उज्जैन से सेन्ट्रल जीएसटी के अधिकारी कार्रवाई के लिए खंडवा पहुंचे।
  • जीएसटी टीम फर्म के क्रय-विक्रय के बिलों की जांच कर रही है।
  • टीम पुराने और नए रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

इससे पहले भी:

  • जीएसटी टीम ने टैक्स चोरी के संदेह में कई स्थानों पर छापेमारी की है।
  • हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस बार MST टायर फर्म में टैक्स चोरी हुई है या नहीं।