खंडवा: देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। देश के कई राज्यों के तो इतने बुरे हाल है कि लोगों को अपना घर पर छोड़कर पलायन करना पड़ गया है। जनजीवन अस्त व्यस्त होने के साथ ही पानी के वजह से किए गए कई महंगे निर्माण भी ध्वस्त होते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, अरबों रुपए लगात से किए गए कई नए निर्माण पहली बारिश को भी सह पाए हैं। ताजा मामला खंडवा से आमलाखुर्द के गीत बिछाई गई नई रेलवे लाइन को लेकर सामने आया है जिसमें किस तरह से लापरवाही बरती गई है। यह सामने आई तस्वीरें बयां करती हुई नजर आ रही है।
हजारों करोड़ रुपए की लागत से बनी यह रेल पटरी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इतना ही नहीं खंडवा और अकोला के बीच तो फिलहाल निर्माण कार्य प्रगति पर है। बारिश की वजह से तकरीबन ढाई किलो मीटर तक ट्रक के नीचे के मिट्टी जगह से खटक चुकी है। इस वजह से पूरा ट्रैक हवा में ही लटक गया है।
बताया जा रहा है कि 2 साल से ब्रॉड गेज परिवर्तन का काम चल रहा है। इसके लिए अलग-अलग कंपनियों को 2000 करोड़ से टेंडर दिए गए हैं। इतने पैसे खर्च करने के बावजूद पहली बारिश में इस तरह से मिट्टी खिसक जाने से बड़ी लापरवाही की जानकारी सामने आई है। पहली बारिश में ही खंडवा आमलाखुर्द के बीच का ट्रैक पहली बारिश में ही भ गया है, जिसने बड़ी लापरवाही की पोल खोलदी है।
मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल ट्रैक रेलवे को हैंडोवर नहीं किया गया है। इस विषय में जानकारी देते हुए सेंट्रल रेलवे नांदेड़ के पीआरओ राजेश शिंदे ने बताया कि ट्रेक अभी निर्माणाधीन है। अभी विभाग को हैंडओवर नहीं हुआ है। रेलवे के इंजीनियर इसकी मॉनीटरिंग करते हैं। वही जानकारी दे पाएंगे।