Khandwa: 16 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपित मौके से फरार

bhawna_ghamasan
Published on:

Khandwa: खंडवा से एक सनसनी खबर सामने आई है। दरअसल, खंडवा के खालवा थाना क्षेत्र में नाबालिक से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 साल की नाबालिग से आरोपित विश्राम निवासी जमधड़ ने दुष्कर्म किया।

यह घटना तब हुई जब पीड़िता नाबालिक किराना दुकान से सामान लेकर अपने घर जा रही थी। तब आरोपित उसे उठाकर रिछड़ीखेड़ा ले गया और 16 साल की मासूम के साथ 2 दिन तक दुष्कर्म किया। बड़ी मुश्किलों के बाद पीड़िता पीछा छुड़ाकर आई और खालवा थाना आकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

16 साल की पीड़िता की शिकायत पर आरोपित विश्राम पर दुष्कर्म वह पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस आरोपित की तलाश में लगातार जुटी है।