नए टूरिस्ट प्रोजेक्ट में खजुराहो की एंट्री, वैश्विक पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा

Share on:

भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो से जुड़ी एक अच्छी बात सामने आई है. केंद्र सरकार ने खजुराहो को नए टूरिस्ट प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया है. यह जानकारी केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्रीपद नाईक ने लोकसभा में प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के पूछे गए सवाल के जवाब में दी. केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने इस दौरान मध्यप्रदेश में पर्यटन विकास के लिए प्रदेश अध्यक्ष शर्मा द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना भी की.

लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पर्यटन स्थल खजुराहो को 17 आईकॉनिक सिटी की सूची में शामिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. शर्मा ने लोकसभा में प्रश्न करते हुए यह पूछा कि खजुराहो में वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्रालय जनता को देखते हुए किन-किन योजनाओं पर काम कर रहा है, रोजगार को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं? स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत खजुराहो में काम बहुत हुए हैं लेकिन आगामी समय को देखते हुए पर्यटन विभाग की क्या योजनाएं हैं?

Must Read- महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के भाव

इन प्रश्नों के उत्तर में केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्रीपद नाईक ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय खजुराहो में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग योजना में काम कर रहा है, इन सभी प्रोजेक्ट को 100% पूरा कर लिया गया है. खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के सहयोग से यहां बेहतर काम हुए हैं आगामी समय को देखते हुए मंत्रालय द्वारा नई पॉलिसी भी बनाई जा रही है और नए टूरिस्ट प्रोजेक्ट भी तैयार किए जा रहे हैं.