खजराना गणेश मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण, मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को सुनाई देगी गणेश वंदना और मंत्र

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर: आयुक्त हर्षिकासिंह द्वारा गणेश मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ ही मंदिर में श्रद्धालु के लिए सुविधाओं के विस्तार के संबंध में प्रेजेन्टेशन के माध्यम से समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, अनूप गोयल, मंदिर प्रबंधन के पंडित अशोक भट्ट महाराज, गोरीशंकर मिश्रा, घनश्याम शुक्ला एवं अन्य उपस्थित थें। रुपल चैपड़ा प्लानर द्वारा मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं श्रद्धालु के लिए किये जाने वाले अन्य कार्यो से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई।

आयुक्त सिंह ने बताया कि, खजराना गणेश मंदिर में बडी संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए आते है। उक्त मंदिर प्रांगण के सौंदर्यीकरण, लाईटिंग आदि के संबंध में विस्तृत से जानकारी ली गई। जिसके अन्तर्गत परिक्रमा तथा गेट से अन्दर आने के दौरान श्रद्धालूओं को धुप एवं वर्षा में पानी से बचाने के लिए लकडी के शेड बनाये जायेंगे तथा आकर्षक फव्वारें, सौर उर्जा के माध्यम से आकर्षक लाईटिंग, बच्चो के प्ले गार्डन, पार्किंग क्षेत्र में लकडी की आकर्षक रेलिंग प्लान्टेशन, हेरिटेज लुक में लाईट, श्रद्धालुओं के बैठने हेतु आकर्षक बेन्चेस, दुकानों की छत जूट के माध्यम से बनाना आदि विकास व सौंदर्यीकरण के कार्य किये जावेंगे जो भी कार्य किये जावेंगे वह एक थीम पर आधारित होंगे।

इसके साथ ही पुरे मंदिर प्रांगण मेें भगवान गणेश की वंदना स्तुति और मंत्र धीमी आवाज में लगातार चलते रहे इसके लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है। मंदिर प्रांगण में ही प्लान्टेशन किया जाकर लगभग 8 हजार पौधो से पौधारोपण भी किया जावेगा। यह भी निर्देश दिये गये कि, जो भी कार्य किया जावें उसमें नेचुरल मटेरियल का उपयोग किया जावें। आयुक्त सिंह द्वारा उपरोक्त कार्य को शीघ्र करने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये।