मंगलवार से दर्शन देंगे खजराना गणेश, लेकिन भक्तों को रखनी होगी ये सावधानियां

Akanksha
Published on:

इंदौर : इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने सोमवार को शहर के धार्मिक स्थल खोलने के आदेश दे दिए. 6 माह के बाद मंगलवार से धार्मिक स्थलों में चहल-पहल देखने को मिलेगी. कल से मंदिरों, मस्जिदों, गिरिजाघरों और गुरुद्वारों आदि में भक्तों की भीड़ जुटेगी. हालांकि इस दौरान सावधानियां बरतनी होगी. देशभर में ख्यात इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी हुए हैं और इसे लेकर मंदिर समिति ने भी कई तरह के पोस्टर मंदिर में लगा दिए हैं.

 

जब कलेक्टर मनीष सिंह के धर्म स्थल खोलने संबंधित निर्देश आए इसके बाद खजराना गणेश मंदिर उप समिति के अध्यक्ष मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के द्वारा एक मीटिंग रखी गई. जहां आगे की रणनीति को लेकर बात बनी. मीटिंग में पुजारी पुनीत भट्ट, उमेश भट्ट (नानु महाराज) विनीत भट्ट महाप्रबंधक कांसट सिक्योरिटी सुपरवाइजर साफ-सफाई सुपरवाइजर मैनेजर गौरी शंकर मिश्रा ने उपस्थिति दर्ज कराई.

भक्तों के लिए ध्यान देने योग्य बातें..

– भगवान श्री गणेश के दर्शन सुबह 9 से शाम 7 बजे के बीच ही किए जा सकेंगे.

– मंदिर में 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, 10 वर्ष से छोटी आयु के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

– गर्भगृह में प्रवेश पर रोक.

– चलित दर्श व्यवस्था लागू.

– सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग अनिवार्य.